13 राज्यों में नियुक किये गये नए राज्यपाल | महाराष्ट्र और लद्दाख के राज्यपाल ने सौपा इस्तीफा

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने स्वीकार करते हुए बड़े पैमाने पर कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति को इजाजत दी है.

तमिनाडु के वरिष्ट भाजपा नेता CP Radhakrishnan को झारखण्ड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वाही अयोध्या केस की सुनवाई और फैसले में शामिल रहे जज रिटायर अब्दुल नजीर को आँध्रप्रदेश का गवर्नर घोषित कर दिया है. यही नही आंद्रप्रदेश के साथ साथ कई राज्यों के गवर्नर को बदला गया है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लधाक के उपराज्यपाल राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने स्वीकार करते हुए बड़े पैमाने पर कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति को इजाजत दी है. बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड, सहित कई अन्य 13 राज्यों के गवर्नर बदले गये है.

इन 13 राज्यों में नियुक किये गये नए राज्यपाल.

1.अरुणाचल प्रदेश में रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविकम परनाइक को राज्यपाल घोषित किया गया है

2. सिक्किम का राजपाल लक्षमण सिंह आचार्य को बनाया गया है.

3. झारखण्ड के राजपाल सीपी राधाकृष्णन को घोषित किया गया है.

4.शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का नया गवर्नर बनाया गया.

5. झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बेस को महाराष्ट्र का राजपाल बनाया गया है .

6.रिटायर ब्रिगेडीअर बी डी मिश्रा को लाधाख का उपराज्यपाल घोषित किया गया है.

7. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ को बिहार राज्यपाल नियुक कीया गया है

8. बिहार के राज्यपालफागु चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.

9. मणिपुर के राज्यपाल को ला गणेशन को नागालैंड का राज्यपाल घोषित किया गया है.

10.छतीसगढ़ के राजपाल अनुसुइया उईके को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

11.आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंद को छतीसगढ़ का राजपाल घोषित किया गया है.

12. अयोध्या केस की सुनवाई और फैसले में शामिल रहे जज रिटायर अब्दुल नजीर को आँध्रप्रदेश का गवर्नर घोषित कर दिया है

13. गुलाबचंद कटारिया को असम का गवर्नर बनाया गया है.