स्वतंत्र समय, टिमरनी
थाने परिसर के सामने करणी सेना द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी सुशील पटेल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने के सामने दोपहर लगभग 3 बजे से उग्र प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना देते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरना प्रदर्शन के दौरान करणी सेवा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी सुशील पटेल को हटाओ के साथ थाना प्रभारी चोर है थाना प्रभारी सुशील पटेल को हटाओ टिमरनी बचाओ सुशील पटेल मुर्दाबाद, चोर और भ्रष्टाचारियों को हटाओ जैसे नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे तो वही पुलिस कर्मचारी भी एक दूसरे का मुंह ताकते नजर आए. वही एसडीओपी आकांक्षा तलैया और तहसीलदार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी करणी सेना के लोगों को समझने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और थाना प्रभारी के निलंबन को लेकर अड़े रहे।
यह है मामला
क्षेत्र के ग्राम सन्यास में 31 दिसंबर के दिन फरियादी लोकेंद्र सुरमा पर उसी के खेत में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने संरक्षण दिया और मामूली सी धारा लगाकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की साथ ही आरोपी ओर फरियादी दोनों पर काउंटर केस का मामला दजऱ् कर लिया गया जबकि फरियादी को गंभीर चोटें आई है और कई दिनों से इंदौर हॉस्पिटल में भर्ती रहा तथा उसकी याददाश्त भी कमजोर होना बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा जिस फरियादी के साथ अत्यधिक मारपीट हुई और गंभीर चोटे आई है उस पर भी मामला दर्ज किए जाने तथा आरोपियों को आज तक गिरफ्तार नहीं करने व मामूली सी धारा लगाकर मामले को रफादफा करने जैसे कई गंभीर आरोप करनी सेना के पदाधिकारी ने लगाए हैं और थाना प्रभारी सुशील पटेल को निलंबित किए जाने की मांग करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच तथा फरियादी के ऊपर लगाई गई झूठी धाराओं को हटाए जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।
मुख्य मार्ग रहा जाम लोग हुए परेशान
स्टेशन बस्ती मार्ग पर थाने के ठीक सामने करणी सेना के सैकड़ो लोगों द्वारा थाना प्रभारी सुशील पटेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन रोड पर ही किया गया तथा सैकड़ो लोग रोड पर ही धरने पर टेंट लगाकर बैठ गए तथा अपने-अपने वाहन सडक़ पर ही खड़े कर दिए जिससे स्टेशन बस्ती मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से जाम हो गया वहीं स्कूली छात्र छात्रा सहित सैकड़ो वाहन चालकों को रोड जाम होने से परेशानी का सामना करना पड़ा और मुख्य मार्ग से हटकर दूसरे रास्ते से आना-जाना करना पड़ा किंतु इस ओर जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम या कार्यवाही नहीं की गई जिससे आमजन कई घंटों तक परेशान होते हुए नजर आए।
टेंट लगाकर बिस्तर के साथ डटे रहे कार्यकर्ता
करणी सेना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी द्वारा थाने के सामने टेंट लगाकर गद्दे बिस्तर के साथ थाना प्रभारी सुशील पटेल को निलंबित करने बढिय़ा और निष्पक्ष जांच की जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। वही कटनी सेवा के पदाधिकारी ने बताया कि जब तक एसपी स्वयं आकर थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की जाने की कार्रवाई नहीं करेंगे और फरियादी की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा बलवा एवं अन्य धाराएं नहीं लगाई जाती तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। और दिनों दिन उग्र प्रदर्शन बढ़ता रहेगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की ही होगी।