MPPSC Mains Exam 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मेंस परीक्षा 2023 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, आयोग ने राज्य सेवा मेंस परीक्षा 2023 को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। लेकिन राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा को चार महीने आगे किया गया। ऐसे में उन उम्मीदवारों को झटका लगा है, जो तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने का कह रहे थे।
बता दे कि, इस निर्णय के पीछे का कारण है आयोग के कैलेंडर में कोई गैप विंडो न होना। अप्रैल में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया की उम्मीद होने के कारण, मई के बाद ही मेंस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता था, लेकिन ऐसा करने से राज्य सेवा परीक्षा 2024 का शेड्यूल प्रभावित होता। इसलिए, आयोग ने यह निर्णय लिया कि सभी परीक्षाएं पूर्व में घोषित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी।
आयोग के इस निर्णय के तहत, राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा 2023 को 04 महीने आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, अन्य परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी, जैसा कि 28 अप्रैल को राज्य सेवा प्रारंभिक 2024 परीक्षा का शेड्यूल है।
राज्य सेवा मेंस परीक्षा और राज्य वन सेवा मेंस परीक्षा के बीच मुख्य अंतर