Lok Sabha Election 2024: भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। वे झाबुआ से लोकसभा चुनाव की शुरुआत करेंगे। झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है और भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कोशिश कर रही है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने आज भोपाल में बड़ी बैठक का आयोजन किया है। इसमें पार्टी के नेता बीएल संतोष, मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, और पार्टी के अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया है।
बता दे कि,कलस्टर प्रभारियों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर चर्चा की गई। अमित शाह भी फरवरी के दूसरे हफ्ते में प्रदेश में आ सकते हैं और चुनावी प्रचार कर सकते हैं। लोकसभा क्लस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया है। सागर क्लस्टर में नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर में भूपेंद्र सिंह, और भोपाल क्लस्टर में राजेंद्र शुक्ला देखेंगे।