संजय सोनी, भोपाल
कांग्रेस के पास भले ही केंद्र में प्रधानमंत्री का कोई सर्वमान्य चेहरा न हो और राम मंदिर निर्माण के बाद हिन्दुत्व की लहर के बाद भी लोकसभा चुनाव में दावेदारों की कमी नहीं है। लोस टिकट को लेकर बुंदेलखंड के एक दावेदार ने तो अपने बयान से सबको चौंका दिया। वह लोकसभा का टिकट मांग रहे हैं और उन्होंने दैनिक स्वतंत्र समय से यह भी कहा कि मुझे मालूम है कि मैं सौ फीसदी लोकसभा चुनाव हार जाऊंगा फिर भी टिकट मांग भी रहा हूं और दावेदारी करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। बुंदेलखंड के यह नेता वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं साथ ही उन्होंने साफ साफ भी कहा कि मैं जानता हूं कि हार जाऊंगा, लेकिन पार्टी मुझे ही टिकट देगी।
नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि श्रीराम के हम भी भक्त हैं, कोई लहर नहीं है और अगर है भी तो मुझे मालूम है कि पार्टी हार का ही होना है फिर भी चुनाव में दावेदारी भी करुंगा और चुनाव भी लड़ूंगा। उनके बयान के बाद भी चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे और नेता चुनाव हारेंगे वैसे ही मैं भी हार जाऊंगा क्या फर्क पड़ता है। टिकट मांगने का तो अधिकार सभी का है।
इन सीटों में है प्रत्याशियों का टोटा
गौरतलब है कि कई जिले में कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवारों को टोटा भी है, लेकिन बुंदेलखंड के इन नेता की बात से तो लगता है कि कांग्रेस के पास राम लहर के बाद भी दावेदारों की कोई कमी नहीं है। जबकि सर्वे में साफ हो गया है कि महाकौशल, मालवा, बुंदेलखंड, विंध्य, निमाड़ और मध्य क्षेत्र की कई सीटों में प्रत्याशियों का टोटा है।
युवाओं और महापौर पर दांव लगा सकती है पार्टी
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने टिकट का 50-50 का फॉर्मूला तय कर लिया है। कांग्रेस 29 में से 14 से 15 सीटों पर युवाओं को टिकट देगी। बाकी सीटों पर सीनियर लीडर्स को चुनाव लड़वाएगी। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने इसकी जानकारी दी है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के चुनाव लडऩे से इंकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी जिसे कहेगी उसे चुनाव लडऩा होगा। पार्टी का फैसला ही अंतिम होगा।
15 सीट युवाओं और बाकी वरिष्ठों को
बैठक में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल और सदस्य परगट सिंह और कृष्णा अल्लावेरू मौजूद हैं। इस दौरान प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त समन्वयकों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल संभावित उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बंद लिफाफे में ले जाकर पार्टी आलाकमान के सामने रखेंगी। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट का फॉर्मूला तय किया गया।
पीसीसी दफ्तर में हुई दो बैठक
सुबह 11 बजे से कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें चुनाव को लेकर तैयारी और रणनीति पर चर्चा की गई। दूसरी बैठक दोपहर 2 बजे से कांग्रेस के लोकसभा प्रभारियों के साथ हो रही हैं।
कमलनाथ बोले- भाजपा ज्वाइन करने की बात सब अफवाह है: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में शनिवार को कहा कि पार्टी आदेश करेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ृंगा। नकुलनाथ या आपमें से छिंदवाड़ा से कौन लड़ेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा यह पार्टी तय करेगी। सभी से चर्चा हो रही है। जो जीतता है, उसे पार्टी उतारेगी।
खजुराहो सीट पर कांग्रेस में 19 दावेदार
खजुराहो लोकसभा सीट के प्रभारी संजय यादव ने बताया कि खजुराहो सीट से पार्टी के 19 लोगों ने अपनी दावेदारी के आवेदन दिए हैं। मीटिंग में इसकी जानकारी भी पार्टी पदाधिकारियों को दी गई है। रजनी पाटिल को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, कृष्णा अल्लावुरु और परगट सिंह इसके सदस्य हैं।