स्वतंत्र समय, भोपाल
मुरैना ननि महापौर शारदा सोलंकी रविवार को ग्वालियर पहुंची। उन्होंने मीडिया के सामने यह बयान देकर बीजेपी में जाने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोलंकी ने मीडिया से साफ कहा है कि सारी खबरें झूठी हैं, मैं कहीं नहीं जाने वाली, मैं कांग्रेस में ही
काम करूंगी’।
दरअसल पिछले दिनों महापौर सोलंकी की एक तस्वीर केंद्रीय नागरिक उड््रडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो अटकलें चली कि शारदा कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हो रही है। इस बात को और बल तब और मिला, क्योंकि कुछ दिन पहले ही मुरैना के पूर्व विधायक राकेश मावई ने कांग्रेस छोड़ सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। फिर मावई ने मुरैना जिले के ही कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सिंधिया के सामने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इन घटनाक्रमों के बीच जैसे ही सोलंकी और सिंधिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो यह तय होने लगा कि शारदा बीजेपी में जाने वाली है। रविवार को जब शारदा ग्वालियर में कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंची तो मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वे भाजपा में जाने वाली हैं? इस सवाल के जवाब में सोलंकी ने कहा कि यह सब खबरें झूठी हैं, वे कांग्रेस में है और कांग्रेस में रहकर ही काम करेंगी।
सिंधिया से मुलाकात बजट को लेकर की थी: शारदा
सिंधिया से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट के लिए मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने जाते समय कहा कि वे चर्चाओं में बनी रहेंगी। फिलहाल सोलंकी ने बयान से भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया, लेकिन खास बात यह है कि पार्टी बदलने से पहले जब भी किसी नेता से पूछा जाता है, तो यही जवाब देता है। अब देखना होगा कि सोलंकी अपने इस बयान पर कायम रहती हैं। या फिर दूसरे नेताओं की तरह पार्टी बदल लेती हैं।
कमलनाथ के करीबी अजय यादव भाजपा में शामिल
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष पार्टी की रीति नीति, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व प्रवक्ता अजय सिंह यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार डा. वनिता श्रीवास्तव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।