स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया कॉलेज के दोस्तों के साथ रियूनियन पार्टी में जमकर मौज मस्ती की। हमीदिया ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मिलन समारोह में शिवराज ने दोस्तों के साथ एक थाली में खाना खाया और गाना भी गाया जिसपर सारे पुराने दोस्त झूम उठे।
दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, फिर वो पुराने दिन याद आ गए! जब किस्से खत्म नहीं होते थे, बातों का सिलसिला रुकता न था। खाने की टेबल पर चौपाल जमती थी और एक थाली में यारों की टोली के साथ खाना ख़त्म हो जाता था पर बातें ख़त्म नहीं होती थी। पूर्व सीएम ने लिखा, वक्त की पोटली से कुछ पुराने किस्से निकले, स्मृतियां मुस्कुराई। हंसी-ठहाके और दोस्ती की मिठास से मन का कोना-कोना महक उठा। हमीदिया ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मिलन समारोह के ये पल
जीवन में नई शक्ति भरने वाले
पल हैं।
दोस्तों का एहसान
दोस्तो का शुक्रिया! एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों। दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है। आज फिर उन पलों को जी लिया।