MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। बात अगर बीते दिन की करें तो दसवीं की परीक्षा हुई। यानी 5 फरवरी को दसवीं का हिंदी का पेपर आयोजित किया गया। वहीं आज से 12वीं कक्षाओं के लिए परीक्षा शुरू हो गई है। आज 12वीं के छात्रों का भी हिंदी का पेपर है। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है और यह 12 बजे तक चलेगी। इस परीक्षा में करीब 7 लाख 45 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।
नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
हालांकि इस बार बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी भी नहीं दी जाएगी। यानी देखा जाए तो परीक्षार्थियों को 32 पेज की आंसर सीट पर ही पूरा पेपर लिखना होगा। अब इस बात को लेकर छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह एक ही कॉपी में पूरा पेपर कैसे लिखें और कैसे स्पेस को अच्छी तरह इस्तेमाल करें। जानकारी के मुताबिक बता दे दसवीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो हुई है और 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वही बात अगर 12वीं की परीक्षा की करें तो यह 6 फरवरी यानी आज से शुरू हुई है और 5 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया यह संदेश
हालांकि 5 फरवरी को दसवीं कक्षाओं के छात्रों का हिंदी का पेपर आयोजित हुआ। उसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आई थी। ऐसा माना जा रहा था कि यह प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और यह मालूम किया कि ऐसी भ्रामक अफवाह किसने फैलाई। साथ ही शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं को यह संदेश भी दिया कि आप किसी भी भ्रामक अफवाह पर ध्यान न दे और अच्छी तरह अपनी पढ़ाई करें।