स्वतंत्र समय, इंदौर
घर-घर सोलर पैनल लगाने को लेकर नगर निगम के साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने भी मैदान संभाल लिया है। इसके लिए पहले दौर में 22 झोन की कॉलोनियों में सर्वे का काम शुरू किया जाना है। इसको लेकर रवींद्र नाट्यगृह में बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जहां प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों की टीम लोगों को सोलर पैनल के फायदों को लेकर जानकारी देगी।
नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इसके लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। अब तक भारत शासन से मान्यता प्राप्त ऐसे 75 वेंडरों की नियुक्ति इस कार्य के लिए की गई है, ताकि वे लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ उसकी जानकारियां देे सकें। पहले दौर में 22 झोन की 22 कॉलोनियों का चयन किया गया है, जहां सोलर पैनल लगाई जाएगी। कल रवींद्र नाट््यगृह मेें आयोजित कार्यक्रम के दौरान कालोनियों के रहवासियों को बुलाया गया है। उनके सामने विभिन्न एजेंसियों की मदद से सोलर पैनल के लाभ को लेकर जानकारी और प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कल कई कॉलोनियों के रहवासी संगठनों के संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे, जिनके माध्यम से भी लोगों को सोलर पैनल के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सर्वे टीम उनके यहां जाकर सोलर पैनल के बारे में बताएगी।
विभिन्न एनजीओ और अन्य टीमें घर-घर जाकर इसके लिए सर्वे शुरू करेंगी। साथ ही इसके लिए जनजागरण भी किया जाएगा। कल रवींद्र नाट््यगृृह में होने वाले कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव से लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और निगम के कई अधिकारियों के अलावा विद्युत मंडल के अधिकारी भी शामिल होंगे।
ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया
सोलर पैनल ज्यादा से ज्यादा घरों में लगाए जा सकें, इसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने इस मामले को लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया है, जिस पर आवेदन करने के साथ-साथ जानकारियां मिल सकेंगी। वहीं स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा नियुक्त किए गए कौन-कौन से वेंडरों के माध्यम से यह कार्य कराए जा सकते हैं, इसकी जानकारी रहेगी। वेंडर की टीम संबंधित घरों पर जाकर वहां की स्थिति देखेगी और बिजली खपत की क्षमता के मान से भवन स्वामी को बताया जाएगा कि उनके यहां किस प्रकार की पैनल लगाया जाना उचित है। इसके साथ-साथ ठेकेदार की टीम संबंधित व्यक्ति को सब्सिडी का लाभ दिलाने से लेकर ऋ ण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी कराएगी।