LIVE Update Harda blast: हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शोक व्यक्त, मृतक के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

LIVE Update Harda blast: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट की खबर से पूरे राज्य में दुख का माहौल छाया हुआ है। हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। साथ ही, उन्होंने मृतक और घायलों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का कहा है।

https://x.com/PMOIndia/status/1754807610971218110?s=20

बता दे कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, घायलों को भी 50 हजार रुपए की मदद प्रदान की जाएगी। वही राज्य की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हादसे में प्रभावित लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री हादसे की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, कमेटी में दो अन्य सदस्य भी शामिल होंगे, जो इस हादसे की गहराई से जांच करेंगे। यह कदम लिया गया है ताकि हादसे की पूरी सच्चाई सामने आ सके और उसके पीछे की कारणों का पता लगा जा सके।