फुटपाथ पर कर रखा अतिक्रमण हटाने 24 घंटे का दिया अल्टीमेट
मोहम्मद सोहैल खान/खिलचीपुर :- नगर का मुख्य मार्ग मंडी रोड 3 करोड़ रुपए से सड़क नाली सहित रोड के दोनों ओर सुंदरता का प्रतीक दिखे इस कारण नगर परिषद द्वारा पैवर्स लगा कर फुटपाथ बनाया गया। जिससे नगर के नागरिक सुरक्षित फुटपाथ पर पैदल निकल सके।
लेकिन फुटपाथ पर रेत तार सीमेंट टाइल्स आदि व्यापारियों द्वारा पटक कर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको देखते हुए संवाददाता द्वारा गत दिवस खबर प्रकाशन की गई थी जिसके बाद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए मंडी रोड पर रेत व्यापारियों जसवंत सिंह पिता हरिसिंह, पूनम मेवाड़ा चतुर्भुज मेवाड़ा , राजेंद्र गुप्ता पिता रतनलाल गुप्ता , रामबाबू पिता चेन सिंह दांगी सभी को रेत हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया वहीं सड़क पर फैल रही रेत सहित मुहर्रम पत्थर नगर परिषद जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर में भरकर हटवाया जाए रहा है और सड़क की सफाई करवाई जा रही है वह रेत व्यापारियों द्वारा अगर 24 घंटे के अंदर से रेत तार व्यापारियों द्वारा नहीं हटाए गए तो नगर परिषद द्वारा जप्त कर कार्रवाई की जाएगी ।
सड़क के दोनों ओर के पेवर्स पर लोगों को चलने में सुविधा मिलने लगेगी अब गर्मी के समय भी धूल से निजात मिल सकती हे वह नागरिकों सहित स्कूल के छात्र छात्राओं के हादसों का डर नहीं रहेगा क्योंकि अब बालक बालिका एवं महिला पुरुष युवा सभी पेवर्स पर से ही आसानी से निकल कर जा सकते है अब फुटपाथ पर रेत तार माफिया का कब्जा नही रहेगा।