Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के भाव रोज अपडेट किए जाते है। वही सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार यानी आज के लिए भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जारी कर दी गई है। हालांकि काफी समय से पेट्रोल और डीजल के भाव में स्थिरता बनी हुई है। वहीं आज घरेलू बाजारों के लिए तेल कंपनियां ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आईए जानते हैं आज के पेट्रोल डीजल की नई कीमतों के बारे में।
पेट्रोल-डीजल के भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
ऐसे चेक करें ईंधन के दाम
आप घर बैठे भी पेट्रोल और डीजल के दाम आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा और यहां पर पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी कर दी जाती है। आप इसके अलावा एसएमएस के माध्यम से भी पेट्रोल डीजल की डम चेक कर सकते हैं। हालांकि ईधन की कीमतों में संशोधन करने के बाद नए दामों को जारी किया जाता है और फिर उसमें बदलाव भी देखने को मिलता है। हालांकि कीमतों को लेकर तो हमेशा उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है।