स्वतंत्र समय, हरदा
हरदा में भीषण हादसे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज हरदा पहुँच। इस दौरान उन्होंने भीषण आग में झुलसे मरीज़ों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की। उन्होंने अस्पतालों का जायजा लिए और फैक्ट्री के बारे में भी जानकारी ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक मरीज़ों से बात करने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा हरदा में मीडिया बात की उन्होंने कहा कि आंकड़े कुछ उपाय जा रहा है, फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने बताया है कि वहां पर काम से कम से 150 से 200 लेबर रोजाना फैक्ट्री के अंदर काम करती थी। जो अभी तक नहीं मिली प्रशासन की तरफ से मात्र 11 लोगों की मौत होने की सूचना दी है। फैक्ट्री में जिन लोगों ने अपनी जान गवाही है उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक करोड रुपए मुआवजे की मांग की और जो लोग घायल हुए उन्हें 10 लख रुपए देने की बात कही सरकार से जीतू पटवारी का आरोपी यहां भी है कि मोतो को छुपाया जा रहा है। जो लोग मिसिंग है उनकी लाश से अभी तक नहीं मिली है इससे यहां साबित होता है कि फैक्ट्री में कई लोगों ने अपनी जान गवाई है।
दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग याद रखेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही हरदा पहुंच गए। उन्होंने यहां आकर सबसे पहले घटना स्थल का हवाई दौरा किया। उसके बाद वे पटाखा फैक्ट्री हादसे के पीडि़तों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कल जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली, वैसे ही मंत्री को तुरंत रवाना किया। मुझे लगा कि मुझे खुद को भी जाना चाहिए। इसलिए मैं यहां आया हूं। मैंने घायलों से मुलाकात की है। उनकी प्रशासनिक मदद के साथ-साथ मैं अन्य परिवारों से मिलने भी जाऊंगा। मौके का मुआयना करने के बाद हमने जो टीम गठित की है वह उसकी जानकारी देगी।
विस्फोट फैक्ट्री से जुड़े लोग सब बीजेपी के लोग : सज्जन सिंह वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऐसे कहीं हादसे हो चुके हैं, उन्होंने कहा कि झाबुआ के पेटलावद में ऐसे हाथ से हो चुके हैं। क्योंकि वह फैक्ट्री मालिक बीजेपी से जुड़ा हुआ था उसके बाद मुरैना दमोह में ऐसे हादसे हुए थे, उसके बाद आज हरदा में इतना बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट फैक्ट्री से जुड़े लोग वह सब बीजेपी के लोग हैं, अधिकारी आंख बंद करके उन्हें लाइसेंस दे रहे की तिथ क्वांटिटी में बारूद होना चाहिए, हजारों किलो बारूद एक साथ स्टार्ट करना और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं हुई इसका मतलब है कि प्रशासन और नेता भाजपा के सारे मिले हुए हैं। जिसका लाइसेंस निरस्त हो उसके बावजूद भी फैक्ट्री चल रही है तो यह बड़ी बात है।
पीड़ित परिवार से नहीं मिले मुख्यमंत्री तो लोगों ने जताया आक्रोश
फटाका फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग घायल लोग कई लोगों की मृत्यु हो गई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फटाका फैक्ट्री जायजा लिया। पीडि़त परिवारों से नहीं मिले मुख्यमंत्री लोगों ने जताया आक्रोश की जम के सीएम के खिलाफ नारेबाजी,उनके यहां कहना है कि मुख्यमंत्री आए और हमसे बिना मिले चले गए लोगों में काफी आक्रोश था।