स्वतंत्र समय, भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री के दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। डॉ यादव के भ्रमण के दौरान संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग पवन कुमार शर्मा ने दुर्घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. यादव ने घटना की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को घटना की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के लिये कहा ताकि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।
हरदा ब्लास्ट में आतंकी हाथ, सिमी का रहा गढ़ः उमा भारती
पूर्व सीएम उमा भारती ने हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह आतंकी वारदात हो सकती है, इसके पीछे उन्होंने यह तर्क दिया कि हरदा सिमी का गढ़ रहा है और इसी जगह पर पहले भी धमाका हुआ था। यह जांच होनी चाहिए कि अवैध पटाखा फैक्ट्री में इतनी बड़ी मात्रा में बारुद कहां से पहुंचा। भारती ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। भाजपा की सरकार पीडि़तों की हर संभव मदद कर रही है। हरदा क्षेत्र में पहले भी सिमी के आतंकियों की गतिविधि रही है। जिनकी इस हादसे में जान चली गई है उनका लौटना संभव नहीं है, लेकिन यह बहुत दर्दनाक है।
धार में बडी़ कार्रवाई: किराना भण्डार से डेढ़ लाख के पटाखे बरामद
धार में धान मंडी में न्यू प्रिंस स्टोर्स किराना भंडार से डेढ़ लाख के पटाखे बरामद किए हैं। पारस जैन के खिलाफ कार्रवाई की है। डही के सदर बाजार में पंकज राठौर को गैस की बड़ी टंकियों से छोटी में भरते हुए पकड़ा। यह बड़े सिलेंडरों से छोटे में गैस भर कर गांवों में बेचता था। इससे भरी हुई और खाली सात टंकियां बरामद की गई हैं।
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हरदा हादसे में दिवंगतों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे।