MPPSC Exam: इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विद्यार्थी लगातार अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन यह धरना अब ज्ञापन सौंपने के बाद खत्म हो चुका है। वही अगर आयोग ने 48 घंटे बाद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो अभ्यर्थियों का यह कहना है कि वह धरना फिर से शुरू कर देंगे। लेकिन जानकारी के मुताबिक बता दे एमपीपीएससी ने अपना स्टैंड बदल लिया है। मेंस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अब सिर्फ 53 दिन ही शेष बच गए हैं। जिसके कारण एग्जाम एसएससी 2023 की मैंस एक्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार काफी परेशान हो रहे हैं। उनके लिए 3 महीने में 7 परीक्षाओं के इंटरव्यू तय किए गए हैं।
रेसिडेंसी एरिया स्थित एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी अगले दो दिनों से लगातार धरना दे रहे थे। अभ्यर्थी दो दिनों से दिन रात धरने पर बैठे हुए थे। आखिरकार धरना खत्म करने पर राजी हुए अभ्यर्थियों का यह कहना है कि हमारी मांगे पूरी न होने पर हम फिर से धरना करेंगे। अगर अगले 48 घंटे में उनकी दी गई मांग पर विचार नहीं किया गया तो अभ्यर्थी फिर से धरने पर बैठने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने अपनी तीन सूत्रीय मंगू का ज्ञापन प्रशासन को सौंप दिया है और फिर से धरने पर बैठने की चेतावनी भी दे दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बता दे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय को बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने घेर लिया था और उनकी मांगों को रखा गया था। परीक्षार्थियों का कहना है कि एमपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 45 दिन ही दिए हैं और जबकि मेंस में कम से कम 90 दोनों का समय दिया जाना चाहिए। जिससे परीक्षार्थी अच्छे से पढ़ाई कर सके और युवाओं का भविष्य ठीक हो सके।