स्वतंत्र समय, शहडोल
शहडोल संभाग बनने के बाद से लगातार पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की मांग उठाई जा रही थी। कई वर्षों के इंतजार के बाद शहडोल संभाग को पासपोर्ट कार्यालय की सौगात मिलनेे जा रही है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पासपोर्ट कार्यालय के लिए भवन के साथ फर्नीचर, कम्पयूटर व अन्य तकनीकी कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। जानकारी के अनुसार तीन से चार दिन के अंदर पूरा सेटअप तैयार हो जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से संभागीय मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि अभी तक पासपोर्ट कार्यालय भोपाल से तिथि तय नहीं हुई है कि इसे कब से प्रारंभ किया जाएगा। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से संभाग के तीनों जिलों के लोगों को राहत मिल जाएगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए जबलपुर, भोपाल या अन्य बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। स्थानीय स्तर पर ही उनके पासपोर्ट आसानी से बन जाएंगे। जानकारी के अनुसार संभागीय मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय के संचालन के लिए पोस्ट ऑफिस व पासपोर्ट कार्यालय से कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए चार से पांच कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। इनमें से दो कर्मचारी पोस्ट ऑफिस के होंगे व शेष पासपोर्ट कार्यालय से नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है।