Ravindra Jadeja का नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी घूमती हुई उंगली पर मलहम लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, वहीं गेंद से छेड़छाड़ के मामले में उन्हें आधिकारिक रूप से बरी कर दिया गया है। फिर उस पर जुर्माना क्यों लगाया गया?
भारतीय ऑलराउंडर और पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, “नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन करने के लिए|
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फीस का 25% फाइन लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान जडेजा अपनी उंगली पर मरहम लगाते नजर आए थे। इस बारे में उन्होंने अंपायर्स को नहीं बताया था। इस कारण ICC ने उन्हें प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगा दिया।
टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 46वां ओवर शुरू करने से पहले जडेजा ने साथी खिलाड़ी से मरहम लेकर अपनी बॉलिंग फिंगर पर लगाया था। दिन का खेल खत्म होने के बाद उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। ICC ने जब इस मामले की जांच की तो पाया कि जडेजा ने मरहम लगाने की बात किसी भी मैदानी अंपायर को नहीं बताई थी।
मैच रेफरी ने भी ICC को बताया कि जडेजा अपनी उंगली पर दर्द कम करने के लिए ही बाम लगा रहे थे। इस कारण इसे बॉल टेम्परिंग में नहीं गिना जा सकता। लेकिन, मैच के दौरान मेडिकल सब्स्टेंस यूज करने की बात अंपायर को नहीं बताने के कारण जडेजा प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट में लेवल-1 के दोषी पाए गए, जिसके चलते उन्हें अपनी मैच फीस का 25% हिस्सा जुर्माने के रूप में देना होगा।