स्वतंत्र समय, बैतूल
बैतूल में एक आदिवासी युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। उसे पीटने के बाद मुर्गा बनाया गया। पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कर बजरंग दल, नर्मदापुरम के सह संयोजक चंचल राजपूत समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।
बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि उन्हें एक वीडियो वायरल होने का पता चला। युवक डीजे बजाने का काम करता है। डीजे मालिक गुल्लू चित्रकाह है। उसका चंचल सिंह राजपूत से झगड़ा है। दोनों के बीच मारपीट पहले भी हो चुकी है। जिस आदिवासी युवक से मारपीट कर मुर्गा बनाया गया, वह पढ़ाई करता है और पार्ट टाइम डीजे बजाने का काम करता है। उसे रात को डीजे बजा कर लौटते समय मारपीट कर मुर्गा बनाया गया था।
आदिवासी अत्याचार में मप्र नंबर वनः कमलनाथ
कांग्रेस विधायक निलय डागा ने कहा कि पीएम मोदी झाबुआ में आदिवासी उत्थान की बात करते हैं, क्या यही उनका उत्थान है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी एक्स पर पाेस्ट किया है, जिसमें तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। कमलनाथ ने भी कहा है कि आदिवासियों पर अत्याचार में म.प्र. नंबर वन है।