Jobs 2024: टीचिंग लाइन में कई लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, सरकारी नौकरी की तलाश में निकलने वाले उम्मीदवारों के लिए इस राज्य में भर्तियां निकली है। जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे यहां सेकेंडरी ग्रेड टीचर के 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। बता दे यह वैकेंसी तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने निकाली है। इसके लिए कुल 1768 सेकेंडरी ग्रेड टीचर पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2024 हैं। अंतिम तारीख से पहले आप इस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर दे। अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आपको फॉर्म भरना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस को चेक करना होगा।
बात अगर योग्यता और आयु सीमा की करें तो इसके लिए अलग-अलग योग्यता है और हर पद के बारे में डिटेल जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस दिया गया है। उस पर जाकर आप पूरी तरीके से डिटेल देख सकते हैं। सिलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा आयोजन की संभावित तारीख 23 जून 2024 है। बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 600 रुपए देना होगा। जबकि एससी, एसटी, एससीए और डिफरेंटली एबल्ड पर्सन के लिए आवेदन शुल्क मात्र 300 रुपए है।