Petrol Diesel Price Today: फिर अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर का हाल, चेक करें नया रेट

Petrol Diesel Price Today: कंपनियों ने 16 फरवरी यानी आज के हर छोटे-बड़े शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी है। ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो टंकी फुल करवाना चाहते हैं उनकी नजर पेट्रोल डीजल के रेट पर ही टिकी रहती है। कभी पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ जाते हैं तो कभी इन रेटों में गिरावट भी दर्ज की जाती है। अगर आप भी अपने शहर का पेट्रोल डीजल का लेटेस्ट रेट चेक करना चाहते हैं तो इस न्यूज़ के जरिए चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत क्या है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीँ में मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। बात अगर चेन्नई की करें तो यहां पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीँ लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। बता अगर जयपुर की करें तो यहाँ पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है और चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

आप घर बैठे भी बड़ी आसानी से पेट्रोल और डीजल के रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को रोज पेट्रोल डीजल की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। वही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर आपको जाना होगा। फिर एसएमएस भेजना होगा। हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे ही ईंधन के नए रेट लागू हो जाते हैं।