स्वतंत्र समय, मनावर
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को केवल सत्ता परिवर्तन (ट्रांसफर ऑफ पावर) हुआ था। यह बात ग्राम जाटपुर में बुधवार की रात भारत के ओजस्वी वक्ता एवं सनातन राष्ट्र की विचारधारा पर तार्किक वक्तव्यों को रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कही। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने व्याख्यान के प्रारंभ में ही मनावर तहसील की जनता का धन्यवाद कहा और उन्होंने बताया कि इस तरह का स्वागत सत्कार उन्होंने आज तक नहीं देखा ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक संघ से उन्हें भोजन करवाया गया एवं गांव के मंदिर और लोगों के रहन-सहन के तरीकों को देखकर वह काफी प्रभावित हुए।
ट्रांसफर ऑफ पावर का अर्थ बताया
बुधवार की सुबह से ही मनावर के निजी होटल में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की उपस्थिति के चलते लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई और उनसे मिलने और चर्चा करने के लिए आसपास के क्षेत्र से कई बुद्धिजीवी लोग एकत्रित होने लगे। शाम होते होते ग्राम में बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र से श्रोतागण एकत्रित हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में उन्हें चाहने वाले युवा व आश्चर्यजनक रूप से महिलाएं व युक्तियां भी उन्हें सुनने के लिए एकत्रित हुए। अपने चिर परिचित अंदाज में राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत करने की साधारण कला को उन्होंने फिर सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और अपने वक्तव्य में कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को केवल सत्ता परिवर्तन हुआ था। जबकि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले असली वीर सेनानियों को भुला दिया गया जिसमें उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के द्वारा किए गए आजादी के प्रयासों पर खुलकर चर्चा की। कुलश्रेष्ठ ने वर्तमान समय में जमीनों को लेकर हो रहे विवाद और हल्द्वानी की घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में जब जमीन पर कब्जा करने के लिए देश विरोधी कानून जब पास हुआ। तो संसद में सभी पार्टी के सांसद मौजूद थे और वह देश विरोधी कानून वक्फ बोर्ड के रूप में आज देश की जमीनों पर कब्जा कर रहा है। परंतु अभी तक कोई भी किसके खिलाफ आवाज उठाता नहीं दिख रहा।
कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान देर रात तक चला
देश में मंदिरों से हो रही सरकार की आय पर भी कुलश्रेष्ठ ने खुले मन से कहा कि मंदिर में आने वाले चढ़ावे से सरकार उन लोगों का भला कर रही है जो आज हल्द्वानी में पुलिस वालों पर हमला कर रहे हैं। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान देर रात तक चला जिसमें देर रात तक समस्त श्रोतागण अपने स्थान पर ही बैठे रहे। उक्त सभा को सफल बनाने में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अंजड़ के वार्ड पार्षद जितेंद्र परमार को धन्यवाद कहा और बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनसे हुई मुलाकात के चलते ही आज यहां पर वह सभी के बीच उपस्थित हो पाए हैं। उक्त आयोजन सकल हिंदू समाज ग्राम जटपुर द्वारा आयोजित किया गया था।