स्वतंत्र समय, भोपाल
मां क्षिप्रा के अनुयायी सीएम मोहन यादव शुक्रवार को मां नर्मदा भी भक्ति में डूबे रहे। नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव का आगाज करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरकंटक में पूजन दर्शन किए। यादव ने कहा कि नर्मदा प्रदेश की खुशहाली का प्रतीक है जिससे यहां की उन्नति है। इनकी छाया हम सब पर बनी रहे प्रदेश हरा-भरा रहे। ऐसी हम माता नर्मदा से प्रार्थना करते हैं। इस पावन अवसर पर मैं यहां आया हूं, नर्मदा माई के दर्शन किए उनकी कृपा हम सभी पर बनी हुई है। यह बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरकंटक में नर्मदा मंदिर पूजन उपरांत कही।
सीएम मोहन ने उल्लास के साथ मनाया उत्सव
पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्य सलिला माता नर्मदा का प्रादुर्भाव दिवस मनाया जा रहा है। यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी हुई है। विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी माता नर्मदा की पूजा अर्चना करने अमरकंटक शुक्रवार को पहुंचे। लालपुर स्थित विवि के हेलीपैड से उतरने के बाद सडक़ मार्ग से मुख्यमंत्री अमरकंटक दोपहर दो बजे आए और यहां आकर नर्मदा मंदिर में उदगम स्थल पर पूजा अर्चना की। पूजन के बाद मंदिर जाकर माता के दरबार में मत्था टेका तथा प्रदेश की उन्नति, खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए विनती की।
सीएम ने खिंचवाई फोटो
मुख्यमंत्री ने नर्मदा उदगम स्थल पर पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पित की तथा माला चढ़ाई। इसके बाद मंदिर में जाकर दर्शन किए। यहां से श्री यादव मंदिर परिसर में चल रहे कन्या पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए। बालिकाओं की पूजन टीका लगाकर, आरती उतार कर एवं उपहार देकर की। इसके पश्चात भंडारा स्थल पहुंचे जहां भंडारा तैयार हो रहा था यहां उन्होंने कढ़ाई में करछुली चलाकर हलवा प्रसाद बनाने में अपना योगदान दिया फिर पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों से भी खुलकर मिले। अमरकंटक आए श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। इस मौके पर बालिकाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री मंदिर से रवाना हुए।