नितिन खातकर/आमला- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में आज ऑर्गेनिक खेती के बारे में स्टूडेंट से चर्चा की व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मुकता ढोलेकर ने इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं शैक्षणिक परिदृश्य, भौगोलिक चिंतन, व्यक्तिगत विकास, आदि विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करना इस संगोष्ठी का उद्देश्य बताया |
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता भैया धोटे संचालक पूजा ऑर्गेनिक फार्मिंग एंड सर्विसेस बैतूल विशेष तौर पर आमंत्रित थे श्री भैया धोटे जी ने जैविक खेती के बारे विद्यार्थियों को बताया अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को पूर्ण प्रशिक्षण जैसे जैविक खेती वर्मिनकंपोस्टिंग मशरूम उत्पादन बागवानी डेरी डेरी प्रबंधन जैसे विश्व पर विद्यार्थियों को रोचक जानकारी से रूबरू किया साथ ही विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ रोजगार से जुड़ने के मौके से अवगत करवाया इस संगोष्ठी में जनभागीदरी अध्यक्ष मुकता ढोलेकर, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ मलखान सिंह चौहान, डॉ. जी आर डोंगरे,जनभागीदारी समिति सदस्य अपर्णा बोस, डॉक्टर गिरी गोस्वामी, डॉक्टर जगदीश पटैया, डॉ. आलम, गोरेलाल पाल जी,सतीश बागडे जी,बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे