स्वतंत्र समय, भोपाल
राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 10 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। झाबुआ और निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि छिंदवाड़ा और बैतूल में पुलिस अधीक्षक के रिक्त पदों पर पदस्थापना की गई है। चार दिन पहले बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी और सोमवार को छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को हटाने के बाद इन जिलों में नई पदस्थापना की गई।
पांच दिन बाद आइपीएस सक्सेना की बदली जिम्मेदारी
अपर आयुक्त परिवहन के पद से हटाए गए आइपीएस अरविंद सक्सेना को पुलिस मुख्यालय में आइजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी, पर पांच दिन बाद ही उन्हें पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन बनाया गया है। उनकी जगह मुख्यमंत्री के ओएसडी अंशुमन सिंह आइजी कानून व्यवस्था और 2006 बैच के आइपीएस आरके हिंगणकर की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर…
केपी वेंकटेश्वर राव- एडीजी रीवा जोन- एडीजी नारकोटिक्स, पीएचक्यू
एमएस सिकरवार- आइजी रेल- आइजी रीवा जोन
आरके हिंगणकर- आइजी इंदौर ग्रामीण रेंज- ओएसडी मुख्यमंत्री
अंशुमन सिंह- ओएसडी मुख्यमंत्री- आइजी कानून व्यवस्था, पीएचक्यू
अरविंद सक्सेना- आइजी पुलिस मुख्यालय- आइजी, ग्वालियर रेंज
अगम जैन- एसपी झाबुआ- सेनानी 25वीं वाहिनी बिसबल, भोपाल
अंकित जायसवाल- एसपी निवाड़ी- एसपी नीमच
निश्चल झारिया- सेनानी 25वीं वाहिनी बिसबल, भोपाल- पुलिस अधीक्षक बैतूल
मनीष खत्री- एआइजी पुलिस मुख्यालय- पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा
पदम विलोचन शुक्ला- पुलिव उपायुक्त भोपाल- पुलिस अधीक्षक झाबुआ।