स्वतंत्र समय, कटनी
कलेक्टर ने मैहर जिले तमाम प्रसासनिक व पुलिस अमले के साथ प्रि़ज्म सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन, खदान संचालकों, ट्रांसपोर्टरों को भी तलब किया और ओवरलोडिंग रोकने के सख्त निर्देश दिए। बिगत एक अरसे से धर्म नगरी मैहर में हुए दर्जन भर सड़क हादसों में कई लोग कॉल का ग्रास बन चुके है। लगातार घट रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर मैहर कलेक्टर रानी वाटड काफी सख्त नजर आई।
ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी
कलेक्टर ने खदान मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स को वाहनों की लिस्ट उपलब्ध कराने दो दिन की मोहलत देते हुए दो टूक कहा कि किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग और सडक़ सुरक्षा के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर बाटड ने कहा कि वाहन मालिक एवं ट्रांसपोर्टर्स वाहनों की सूची दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी वाहनों के फिटनेस, इंश्योरेंस और ड्राइवर्स के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने एवं सडक़ पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर नजदीकी थाने में सूचना देने के निर्देश दिए।
प्रिज्म सीमेंट कंपनी आदेश का पालन करे
कलेक्टर ने प्रिज्म सीमेंट कंपनी और प्राइवेट खदान मालिकों से कहा कि खदानों से ओवरलोड वाहन पर रोक लगाएं और वाहनों पर लोड मटेरियल को ढकने की व्यवस्था करने के आवश्यक प्रबंध करें। साथ ही सीमेंट फैक्ट्रियों और खदानों के मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं एवं वाहनों पर मटेरियल की ओवर लोडिंग को भी पूर्ण रूप से बंद किया जाए। बैठक में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य, खनिज अधिकारी हरेंद्र प्रताप सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राशिद परवेज खान, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं जिले के सभी थाना प्रभारी, प्रेसिडेंट बिड़ला कॉर्पोरेशन, प्रेसिडेंट अल्ट्रा टेक सीमेंट, प्रेसिडेंट केजेएस सीमेंट, प्रेसिडेंट प्रिज्म सीमेंट, प्रेसिडेंट रिलायंस सीमेंट उपस्थित रहे।