प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू में AIIMS का उद्घाटन करेंगे। यह सभी के लिए काफी गौरव की बात है। साथ ही यह सिर्फ जम्मू के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सारे देश के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, 2019 में पीएम मोदी ने ही इसकी आधारशिला भी रखी थी। जानकारी के मुताबिक बता दे आज पीएम मोदी जम्मू पहुंचेंगे और इस समारोह में शामिल होंगे।
जानकारी के लिए बता दें आज का समारोह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया है। वहीं इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 32 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। आज जम्मू के लोगों के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। जानकारी के मुताबिक बता दे पीएम मोदी जम्मू में जम्मू हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा वह कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था का भी उद्घाटन करेंगे। यह जम्मू के विजयपुर में 227 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में बनाया गया है। इस अस्पताल में करीब 720 बिस्तर, 125 मेडिकल सीट कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक बनाए गए हैं।