स्वतंत्र समय, शिवपुरी
फिजिकल थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायर का मामला सामने है। बताया गया है कि शादी समारोह में वरमाला के कार्यक्रम के दौरान एक अति उत्साहित युवक ने रिवाल्वर से हर्ष फायर करना शुरू कर दिया। इसी दौरान गोली वर-बधू के पास बैठे दो लोगों को लग गई। गोली लगने से एक की हालात गंभीर बनी हुई है। युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। फिजिकल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
लल्लू कुशवाह के घर आई बारात में हर्ष फायर
रविवार की रात फिजिकल थाना क्षेत्र की छतरी कालोनी में लल्लू कुशवाह के घर बारात आई थी। बारात में नबाब साहब रोड निवासी महेश गौतम के पुत्र भारत गौतम भी शामिल हुआ। बारात जब दरवाजे पर पहुंची तो भारत गौतम ने कमर में लगी रिवाल्वर निकाली और हर्ष फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद जब स्टेज पर वरमाला हो रही थी तो भारत गौतम ने फिर से फायर कर दिया। इसी दौरान गोली स्टेज पर खड़े दूल्हे के चाचा मानसिंह कुशवाह के कंधे को छूते हुए उनके पास खड़े प्रकाश कुशवाह की छाती को चीरते हुए निकल गई। प्रकाश को गोली लगने के बाद शादी समारोह में सनसनी फैल गई। दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए पहले एमएम हास्पिटल ले जाया गया, वहां से उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज ले गए। मेडिकल कालेज में प्रकाश कुशवाह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है प्रकाश का ग्वालियर में सोमवार सुबह आपरेशन किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला भारत गौतम फिलहाल फरार है।