स्वतंत्र समय, खंडवा/हरसूद
विगत दिवस विस्थापित संघ पदाधिकारियों के साथ डूब पीड़ित विस्थापित लोगों ने पूरे हरसूद पुनर्वास स्थल का भ्रमण किया। यहां विस्थापन के बाद डूब के कारण उत्पन्न हुई समस्याएं और पीड़ाएं एक दूसरे से साझा की। विस्थापित जन काफी अधीर दिखाई दिए ।कई समस्याएं जो की जस की तस खड़ी है। जैसे विस्थापितों को भूखण्डो का मलिकाना हक, व्यावसायिक कांप्लेक्स का विकास ,व्यावसायिक पट्ट का वितरण, उद्योग धंधे की स्थापना ,रोजगार के अवसर ,भूखंडों का समतलीकरण आदि की मांग करते-करते पीडि़तों की आंखें पथरा सी गई है।
कई विस्थापन के बाद बीमारियों से जूझ रहे हैं
विस्थापित संघ पदाधिकारियों ने विस्थापन के 20 वर्ष बाद पूरे हरसूद पुनर्वास स्थल का भ्रमण कर विस्थापितों का हाल जाना साथ ही अपने हक की लड़ाई के लिए आंदोलन के लिए भी तैयार रहने का संकल्प लिया । विस्थापित संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र बंसल सचिव चंद्र कुमार सांड और अन्य पदाधिकारी को विस्थापितों ने बताया कि व्यावसायिक भूखंडों के पट्टे भी विस्थापितों को आज तक वितरित नहीं किए गए जो की शीघ्र मिलना चाहिए था । दस वर्षों की अवधि के पश्चात यह पट्टे भी अंतर्णीय हो जाते हैं और उनका विधिक रूप से उपयोग किया जा सकता है ।विस्थापित संघ के सचिव चंद्र कुमार सांड ने बताया कि भूमि स्वामी अधिकार पत्र जारी न करने से लाखों रुपए सालाना का भू राजस्व की आय और व्यवसाय भूखंडों के पट्टे जारी नहीं होने से लाखों रुपए भू फटाक से आय सरकारी खजाने में नहीं पहुंच पा रही है ।
विस्थापित संघ के सचिव चंद्र कुमार सांड ने बताया कि पुनर्वास स्थल नया हरसूद में कई विस्थापितो के भूखंड गड्ढे नुमा है। शासन प्रशासन पुनर्वास नीति के अनुसार इन भूखंडों का समतलीकरण करें तथा उसके पश्चात जनप्रतिनिधियों से समारोह पूर्वक भूमि स्वामी अधिकार पत्र एवं व्यवसाय पत्तों का वितरण करवाए।
विस्थापित संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र बंसल ने कहा कि विस्थापन के
20 वर्षों बाद ना तो शहर को नाम मिला
है ना लोगों को काम भूमि अधिकार नहीं, उद्योग रोजगार नहीं नए हरसूद विकास प्राधिकरण के तहत चंडीगढ़ की तरह बसाना सपना ही साबित हुआ । मुआवजे के प्रकरणों का 15 वर्षों में भी निराकरण नहीं हुआ कलेक्टर के पास दर्ज 28 (ए) के प्रकरणों का भी 14 वर्षों में निराकरण नहीं हुआ विस्थापितो द्वारा पुनर्वास स्थल के भ्रमण के दौरान विस्थापित संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र बंसल चंद्र कुमार सांड,अनुराग बंसल ,चंद्रजीत सिंह ठाकुर ,मनोज पाराशर ,नितेश शर्मा, जानकी प्रसाद शर्मा , अनिल अवस्थी , सच्चा नंद यादव ,राम ठाकुर ,रिंकू यादव ,दौलत राम ,विजय जैन ,जितेंद्र अग्रवाल, रेशम शर्मा ,अजय अग्रवाल, दीपक सोनी ,संदीप सेन हरी यादव राजेन्द्र गर्ग आदि उपस्थित रहे।