स्वतंत्र समय, इंदौर
मध्यप्रदेश में प्रथम रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन 01 एवं 02 मार्च 2024 को इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, उज्जैन में किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में विभिन्न सेक्टर्स के उद्योगपतियों के भाग लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार प्रदेश में औद्योगिकरण के चहुंमुखी विकास के लिए संभागीय स्तर पर क्षेत्रीय कार्यालय खोले जा रहे हैं। पूर्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में संचालित हो रहे थे जिसके अतिरिक्त पाँच अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, चम्बल में प्रारंभ किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी की मंशा है कि अनुसूचित जनजाति बाहूल्य एवं औद्योगिक दृष्टि से पिछड़े जिलों में भी औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया जाए।
रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव के लिए उद्योगपतियों आमंत्रित
एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक प्रतुल चन्द्रल सिन्हा ने बताया कि उज्जैन में आयोजित होने वाले रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव के लिए प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर के उद्योगपतियों, निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। अन्य देशों के बिजनेस डेलीगेट्स भी उक्त कॉन्क्लेव में आमंत्रित किए गए हैं। निवेशकों को औद्योगिकरण से संबंधित औद्योगिक नीति एवं अन्य संबंधित विभाग की संगत नीति जो उन्हें प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगी, का वितरण भी कराया जाएगा। मध्यप्रदेश एवं विशिष्टत: उज्जैन व उज्जैन के समीपवर्ती जिलों में निवेश के लिए उपलब्ध लैण्ड बैंक की जानकारी भी दी जाएगी । कॉन्क्लेव के दौरान विभिन्न सेक्टर्स की इकाईयों को भूमि/भूखण्ड आवंटन से संबंधित आशय पत्र अथवा आवंटन पत्र भी जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार उद्योगपतियों से इन्टेंशन लेने के साथ ही इसे मुर्त रूप भी दिया जाएगा एवं जिन उद्योगपतियों द्वारा पूर्व में इकाई स्थापित करने का आशय किया गया।
बिजनेस डेलीगेट्स को दिया न्यौता
प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विदेशों के बिजनेस डेलीगेट्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है। बॉयर्स-सेलर्स मीट की भी व्यवस्था की गई है। अब तक पोर्टल पर 2 हजार से अधिक बॉयर्स सेलर्स द्वारा रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है । मुख्यमंत्रीजी प्रमुख औद्योगिक घरानों तथा ऐसी औद्योगिक इकाईयाँ जिनके द्वारा प्रदेश में बढ़े निवेश का आशय प्रकट किया गया है, से वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे। रिजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के दौरान प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है । एम.पी. पैवेलियन के साथ ही औद्योगिक इकाईयों को भी स्टॉल आवंटित किए जाएंगे। एक प्रमुख ऑटोमोबाईल कंपनी द्वारा नए व्हीकल का फ्लेगऑफ मुख्यमंत्रीजी से कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक्सपोर्ट ओरिएन्टेड एक औद्योगिक इकाई के विदेश में भेजे जाने वाले कन्सॉइन्मेन्ट का फ्लेगऑफ भी मुख्यमंत्रीजी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। रिजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी हेतु प्रबंध संचालक, एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन कर विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा चुकी है। अधिकारी/कर्मचारियों को आयोजन से संबंधित प्रमुख कार्यों के दायित्व सौंपे जा चुके है। स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय करते हुए आयोजन की तैयारी की जा रही है। उज्जैन में रिजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ ही विक्रम व्यापार मेला तथा विक्रम उत्सव का आयोजन भी इसी अवधि में अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है । इच्छुक उद्योगपति जो इस रिजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेना चाहते है वे एमपीआईडीसी के इन्वेस्ट पोर्टल पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।