स्वतंत्र समय, इंदौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर रेलवे स्टेशन को नए स्टेशन की सौगात देंगे। नए स्टेशन का भूमिपूजन 26 फरवरी 10.45 को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली करेंगे। सांसद शंकर लालवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्टेशन इंदौर की आने वाली 50 साल की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इंदौर स्टेशन से स्काय वॉक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा। इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप करने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है और इसी के अंतर्गत कार्य होंगे। इस अत्याधुनिक स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रुफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर स्टेशन के विकास में रेलवे स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। लालवानी ने कहा कि इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है जहां पूरे देश से व्यक्ति पहुंचता है ऐसे में रेलवे स्टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएगी।