MP News: लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। जिसे लेकर दोनों पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। वहीं इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर थी। लेकिन इसी बीच उन्होंने मंगलवार के दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल होकर सभी को चौंका दिया है। जानकारी के मुताबिक बता दे अब राहुल गांधी न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में जल्द ही प्रवेश करने वाली है।
जिसके लिए तैयारी से चल रही है और लगभग कई तैयारियां हो चुकी है। वही जानकारी मिली है कि कमलनाथ अभी तक इस यात्रा से दूरी बनाए हुए थे लेकिन अब मंगलवार को हुई बैठक में शामिल होने के बाद वह इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। बता दे बीते दिन मंगलवार को हुई प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की बैठक में न केवल वर्चुअल शामिल हुए बल्कि कमलनाथ ने यह भी कहा कि मैं यात्रा में शामिल रहूंगा।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुना से बैठक में वर्चुअल जुड़े और उनका यह कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी में जो कोहरा छाया हुआ था वह आप कमलनाथ ने इस बैठक में शामिल होकर बहुत ही अच्छे तरीके से साफ कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें इस बैठक में समितियों के सदस्य भी शामिल हुए। साथ ही कमलनाथ के अलावा पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, मधु भगत के साथ-साथ कई विधायक और समितियों के सदस्य मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक बता दे यात्रा राजस्थान के धौलपुर से 2 मार्च को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। जिसकी तैयारियां अच्छे से चल रही है।