स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 22 वार्ड समितियों की संरचना करने की अनुशंसा निगम परिषद में 22 झोन अध्यक्ष बनाए गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेयर-इन-कौंसिल के संकल्प क्रमांक 215 दिनांक 8 जनवरी 2024 द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में 22 वार्ड समितियों की संरचना करने की अनुशंसा निगम परिषद में की थी। 15 फरवरी को नगर पालिक निगम परिषद की बैठक में नगर पालिक निगम के प्रस्ताव में 22 वार्ड समिति (झोन) की संरचना के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई थी। वार्ड समिति की प्रथम बैठक में वार्ड समिति अध्यक्ष के निर्वाचन का भी प्रावधान है। उक्त क्रम में निगम सभापति मुन्नालाल यादव द्वारा वार्ड समिति की प्रथम बैठक 21 फरवरी को बुलाने के निर्देश दिये गये थे।
आयुक्त हर्षिका सिंह झोन अध्यक्ष के लिए निर्देश जारी किए थे
आयुक्त हर्षिका सिंह ने निगम परिषद द्वारा वार्ड समिति की संंरचना स्वीकृति तथा सभापति द्वारा वार्ड समिति की बैठक के बाद झोन अध्यक्ष को चुनाव के लिए निर्देश जारी किए थे। 19 फरवरी को 22 वार्ड समितियों की प्रथम बैठक बुलाने तथा वार्ड समिति अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रत्येक झोन पर चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्वाचन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये थे। साथ ही वार्ड समिति निर्वाचन हेतु आवश्यक प्रपत्र प्रारुप भी उपलब्ध कराये गये। चूंकि वर्तमान में 19 वार्ड समिति (झोनल कार्यालय) होने से नवीन झोन क्रमांक 20 का निर्वाचन झोन क्रमांक 01 पर, झोन क्रमांक 21 का निर्वाचन झोन कमांक 13 पर एवं झोन क्रमांक 22 का निर्वाचन झोन क्रमांक 08 पर वार्ड समिति अध्यक्ष का चुनाव कराये जाने संबंधी निर्देश भी दिये गए थे। उक्त आदेश द्वारा झोन निर्वाचन अधिकारियों को झोन क्रमांक 01 से 19 तक प्रात:10 बजे सेे दोपहर12 बजे तक एवं झोन क्रमांक 19 से 22 तक दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक समय सारणी निर्धारित कर कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देश दिये गये।
वार्ड समिति (झोनल कार्यालय) के ये हैं घोषित अध्यक्ष
आयुक्त द्वारा 20 फरवरी को सिटी बस ऑफिस पर निर्वाचन अधिकारियों/झोनल अधिकारियों को वार्ड समिति अध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही निर्वाचन से सबंधित सम्पूर्ण कार्यवाही की विडियोग्राफी कराये जाने तथा आवश्यकतानुसार सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था रखे जाने एवं कार्यवाही को पारदर्शी रखने के संबंध में भी कहा गया। आयुक्त ने नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नियमानुसार निर्वाचन कार्यवाही सम्पन्न कराने के बाद वार्ड समिति के अध्यक्ष की घोषणा की। वार्ड समिति (झोनल कार्यालय) केअध्यक्ष निम्नानुसार घोषित किये गये।
वार्ड समिति अध्यक्ष की झोनवार सूची…
झोन वार्ड समिति का नाम/झोन वार्ड क्रमांक अध्यक्ष का नाम
- डॉ. हेडगेवार(किला मैदान) 7, 9 16 व 10 भावना मनोज मिश्रा
- लालबहादुर शास्त्री (राजमोहल्ला) 67, 68, 69 व 70 मीता रामबाबु राठौर
- शहीद भगतसिंह 56, 57, व 58 गजानंद गावड़े
- महाराणा प्रताप (संगम नगर) 11, 12, 13 व 17 पराग जयसिंह कौशल
- चन्द्रगुप्त मोर्य(सुखलिया) 20, 23 व 27 मुन्नालाल यादव
- सुभाषचन्द्र बोस (सुभाष नगर) 22, 24 व 25 सुनीता सन्तोष चौखण्डे
- अटलबिहारी वाजपेयी (स्कीम नं. 54) 32, 33, 34, व 29 पूजा पाटीदार
- चन्द्रशेखर आजाद (विजय नगर) 28, 30 व 37 संंगीता महेश जोशी
- डॉ.भीमराव अम्बेडकर (पंचम की फेल) 26, 44, 45, 46 व 47 लालबहादुर वर्मा
- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (साकेत नगर) 39, 40, 42, 43 व 49 पुष्पेन्द्र पाटीदार
- राजमाता सिधिंया (स्टेडियम) 48, 54, 55 व 60 महेश बसवाल
- हरसिद्धी झोन 59, 61, 62, 65 व 66 रूपा दिनेश पाण्डे
- पं. दीनदयाल उपाध्याय (बिलावली) 74, 75, 77 व 78 ओमप्रकाश आर्य
- राजेन्द्र धारकर (हवा बंगला) 82, 84, व 85 नितिन कुमार शर्मा (शानू)
- लक्ष्मणसिंह गौड़ (द्रविड़ नगर) 2, 71, 72 व 83 हरप्रित कौर लुथरा
- कुशाभाऊ ठाकरे (एरोड्रम रोड़) 1, 3, 14 व 15 शिखा संदीप दुबे
- महात्मा गांधी (नरवल) 18, 19, व 21 संध्या जायसवाल
- छत्रपति शिवाजी (कृषि विहार) 51, 52, 63, 64 मृदुल अग्रवाल
- सरदार बल्लभभाई पटेल (स्कीम नं. 94) 38, 41, 50, 53 व 76 प्रणव मण्डल
- राजमाता जीजाबाई (रामगंज जिन्सी) 4, 5, 6 व 8 बरखा नितिन मालू
- विनायक दामोदर सावरकर (प्रगति नगर) 73, 79, 80 व 81 प्रशांत बड़वे
- जरनैल हरिसिंह नलवा 31, 35 व 36 सुुरेश कुरवाड़े
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी नवनिर्वाचित वार्ड समिति अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी हैं।