Government Jobs: अगर आप CBI में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, सीबीआई में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बता दे सीबीआई ने डायरेक्ट भर्ती के लिए 12 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पदों पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2024 है। इस बात का खास ध्यान रखें। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है। वही इसके अलावा उम्मीदवार के पास काउंसलिंग में बतौर वकील नामांकन सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। वही हाई कोर्ट में अपराधिक मामले में कार्य करने का अनुभव भी उम्मीदवारों को होना आवश्यक है।
वही बात अगर आवेदन की करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। वहीं यहां पर तमाम जानकारी मांगी जाएगी। उसे आपको भरना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा और यह शुल्क ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म अपने पास रख ले।