स्वतंत्र समय, मुंबई
एक वक्त था जब शिक्षा की दुनिया में बायजू कंपनी का सितारा बुलंदी पर था, लेकिन अब हालत ये है की अपनी वसूली के लिए लोग सामान तक निकल कर ले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पति-पत्नी और उनका बेटा बायजू के ऑफिस पहुंचते हैं। वहां रिसेप्शन पर लगी टीवी निकाल कर ले जाते हैं।
शख्स यह भी कहता है कि हमारे पैसे दे दो तब यह टीवी वापस ले जाना। यह वीडियो किस शहर का है यह तो साफ नहीं है,लेकिन इसके वायरल होने के बाद कंपनी की खूब किरकिरी हो रही है।
दंपति में बायजू कंपनी का कोर्स सिलेबस खरीदा था
बताया जाता है कि दंपति में बायजू कंपनी का कोर्स सिलेबस खरीदा था। बाद में बहुत पसंद नहीं आया। कंपनी ने अपनी पॉलिसी में लिख रखा है कि अगर आपको हमारा प्रोडक्ट पसंद नहीं आए तो रिफंड मिलेगा। यह दंपत्ति अपने रिफंड के लिए बार-बार ऑफिस के चक्कर काट रहे थे। जब किसी ने सुनवाई नहीं की, ध्यान नहीं दिया तो इन्होंने टीवी निकाल लिया। यह वही कंपनी है इसके लिए शाहरुख खान विज्ञापन किया करते थे। बीते कुछ सालों से इसकी हालत खराब है। इसके मालिक को कोई नोटिस भी जारी हुए हैं। अब तो दिन इतने बुरे आ गए हैं कि लोग सामान तक ले जा रहे हैं।