स्वतंत्र समय, भोपाल
सीएम मोहन यादव ने जबसे पदभार संभाला है तब से अपनी सख्त कार्यशैेली से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने एक्शन से ब्यूरोक्रेसी को भी हिलाकर रख दिया है, लेकिन अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने बड़े बेटे वैभव यादव की शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। इस चर्चा के दो पहलू हैं। पहले तो वे अपने बेटे की शादी की रश्मों को छोडक़र पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटियों और योजनाओं को मप्र की जमीन में उतारने में जुटे हैं। दूसरी चर्चा यह भी है कि सीएम होने के बाद भी वे अपने बेटे की शादी सादगी तरीके से कर रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री के बड़े बेटे की शादी राजस्थान के पुष्कर में होने जा रही है। ये एक सादगीपूर्ण समारोह हो रहा है।
सीएम मोहन को रस्में छोड़ जनता की चिंता
घर में इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम छोडक़र सीएम मोहन लगातार प्रदेश में दौरा कर रहे हैं और विभिन्न विकास कार्यों में लगे हुए हैं। सीएम का बेटा वेभव पेशे से वकील है और एक बेटी डॉ. आकांक्षा यादव की शादी हो चुकी है और छोटा बेटा डॉ. अभिमन्यु यादव भी पेशे से डॉक्टर हैं। सीएम यादव के बड़े बेटे की शादी शनिवार से रीति रिवाज और रश्मों में जाहिर है कि पिता की मौजूदगी जरूरी है, लेकिन सीएम शादी समारोह से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को भी जनता के बीच ही दिनभर रहे।
सीएम मोहन ने खुद को घोषित कर दिया मुख्य सेवक
पिछले तीन दिनों की बात में सीएम मोहन यादव पांच जिलों में गए और अरबो की जनहितैषी योजनाओं का लोकार्पण और घोषणाएं की हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार जिनका भाव अब देश के हर वर्ग को खुशहाल और संपन्न बनाना है और इसके लिए प्राणपण से सरकार जुटी है। बालाघाट में तो मुख्यमंत्री ने अपने आप को मुख्यसेवक कर दिया।
शनिवार को शादी फिर भी नीमच में रहे मोहन यादव
सीएम डॉ. यादव के बड़े बेटे की शादी शनिवार को राजस्थान के पुष्कर में बेहद सादगी से समारोह हो रहा है। शादी के बीच सीएम लगातार मप्र का दौरा कर रहे हैं और पिछले तीन दिनों में अरबों रुपए की सौगात जनता को दे चुके हैं। शनिवार को शादी समारोह पुष्कर में चल रहा था फिर भी सीएम नीमच में दिनभर कई कार्यक्रमों में मौजूद रहे। गौरतलब है कि घर में बड़े बेटे की शादी और पुत्रवधू के आगमन की खुशी हर किसी माता पिता होती है, लेकिन इस सबको छोडक़र प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता के लिए मुख्यसेवक बनकर मोदी की गारंटी को पूरा करने में यादव का जनता की खुशियों को ज्यादा महत्व देना भी अद्भुत है।