Jobs 2024: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 1800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

UP Jobs 2024: ऐसे कई लोग है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए यह खबर बहुत ही काम की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बता दें प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से कुल 1828 पदों पर पर दो पर आमंत्रण आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वही बात अगर शैक्षणिक योग्यता की करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कॉमर्स में स्नातक (बीकॉम) डिग्री या पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही O लेवल एग्जाम पास होना भी जरूरी है। वही उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड भी होना अनिवार्य है।

जानकारी बता दे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और बात अगर अधिकतम आयु की करें तो 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। वहीं उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 11 मार्च है। इस बात का उम्मीदवार विशेष ध्यान रखें।