स्वतंत्र समय, बदनावर
बदनावर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की बहुत सी बाते कांग्रेस को आत्मसात करने की जरूरत है उनका कोई भी नेता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जाकर कभी भी बयान नहीं देता, ठीक उसके विपरति कांग्रेस को सुधार करने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार का काम ही धर्म एवं जातियों में घृणा फैलाना, अलग-अलग जातियों के लोगों को आपस में लड़ाना है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता के सामने 20 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान एवं वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव दोनों क्राइम और कर्ज के काका है। यात्रा प्रभारी पूर्व मंत्री प्रियवत सिंह ने कहा की नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष दोनों मालवा के है। पूरब से पश्चिम हो या उत्तर से दक्षिण बाबा महाकाल के आशीर्वाद के बिना राहुल गांधी अपनी यात्रा नहीं करेंगे। खरीद फरोख्त का खेल चल रहा हे विधायक सांसद बिक सकते हैं पर हमारा छोटा कार्यकर्ता नहीं बिक सकता। जीतू पटवारी उमंग सिंगार का स्वागत मत करना पर राहुल गांधी का दिल से सम्मान करना। आपके सामने बेठे युवा नेतृत्व पार्टी ने सेकंड लाइन को प्रतिनिधित्व दिया है और आगे जाकर इसके सुखद परिणाम आने वाले है। नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हे। राहुल गांधी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं को संकल्पित होना पड़ेगा। प्रियव्रत ने कहा कि इतिहास उस और मुड़ जाता है जिस और जवानी मुड़ जाती है। धार की धरा पर कांग्रेस मजबूत हो इसी उद्देश्य को लेकर मुख्य सभा बदनावर में होगी । आमसभा में कार्यकर्ताओं का जलजला होना चाहिये ।
भाजपा नफरत फैलाने में विश्वास रखती है: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा की हमारे नेता राहुल गांधी मानवता की रक्षा की बात करते है। भाजपा नफरत फैलाने में विश्वास करती है। मोदी जी ने कहा था 10 वर्ष में 20 करोड़ लोगो को रोजगार दूंगा, आज 80त्न घरों के बच्चे बेरोजगार है। पहले 15 बाय 15 में शराब की दुकान संचालित होती थी आज 500 बाय 500 में शराब की दुकान शराब से पूरी भरी रहती हैं आखिर इतनी दारू कौन पीता है। पेट्रोल डीजल के साथ साथ अब तो पानी 100 रुपए लीटर बिकने लगा है।
किसानों की आय दुगनी करने की बात कही थी पर आज किसान जमीन बेचने को विवश है। 2700 समर्थन मूल्य गेहूं खरीदने का वादा किया था। हम भाजपा सरकार को वादा खिलाफि नहीं करने देंगे। 24 तारीख को ब्लाक, 29 को जिला एवम 8 मार्च को प्रदेश की प्रत्येक मंडी में आंदोलन करेंगे एवं इनके कान में गेहूं फेक देंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा की 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोडे जा रहे है, जिस प्रकार से इजराइल लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे ही किसानों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है।
जीतू पटवारी बोले- किसानों से इमरजेंसी जैसा व्यवहार कर रहे
किसान आंदोलन के बारे में जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों से इमरजेंसी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। राहुल गांधी महिला बेरोजगार उद्योग की बात करते हैं। भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही है। जिले में विपरीत परिस्थितियों में भी आपने कांग्रेस पार्टी के साथ दिया है। धार जिले में आपके कारण कांग्रेस मजबूत है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा मिल का पत्थर साबित होगी । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री संजनसिंह वर्मा, पूर्व मंत्री प्रियवर्त सिंह, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार ,कमलसिंह पटेल, हरिनारायणसिंह पवार , निर्देश सोनगरा अशोक डावर,मनोजसिंह गौतम, निरंजनसिंह पवार, आशीष भाकर, मधुमोहन हीरोडक़र, कुलदीप सिंह शेखावत जेवियर मेड़ा , मनीष बोकडय़िा, महिला कांग्रेस नेत्री शुभांगना राजे एवं कुक्षी धार मनावर गंधवानी सरदारपुर बदनावर के कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वागत भाषण परितोष सिंह बंजी बना, संचालन संदीप माहेश्वरी, अतुल बाफना, ने किया। आभार अभिषेक सिंह राठौर ने माना।जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।