स्वतंत्र समय, पुष्कर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Mohan Yadav ) के बेटे की शादी राजस्थान में पुष्कर के एक रिसॉर्ट में हुई। उनके फैसलों और सादगी भरे अंदाज को तारीफ से मिल रही है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की बहु शालिनी हरदा के छोटे से गांव में किसान परिवार की बेटी हैं। सीएम के बड़े बेटे वैभव की शादी के शुरुआती रीति रिवाज तो उज्जैन में हुए, लेकिन फेरे और कुछ कार्यक्रमों के लिए पुष्कर का रिजॉर्ट बुक किया गया था। पारिवारिक मित्रता बनाए रखने के मकसद से ऐसा किया गया। चंद मेहमानों में शादी समारोह संपूर्ण हुआ। बताया जाता है कि 200 से 250 मेहमानों में ही शादी की गई ! मुख्यमंत्री चाहते थे कि सामान्य और कम से कम लोगों में ही शादी समारोह को किया जाए। महिला संगीत और रिंग सेरेमनी ऐसे कार्यक्रम पुष्कर में हुए हैं।
घर में कार्यक्रम, सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ड्यूटी पर
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) के घर में गरीब हफ्ते भर से शादी के कार्यक्रम चल रहे थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ प्रतीकात्मक उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहे। कामकाज से जुड़ी बैठकें और दौरे करते रहे। कई जरूरी फाइलों को जांचना था, वह काम भी मुख्यमंत्री ने बखूबी पूरा किया। जहां जरूरत पड़ी वहां शादी समारोह में भी शामिल हुए। सीएम यादव ने दोनों जिम्मेदारियां अच्छे से निभाई। पिता का दायित्व भी पूरा किया और मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी बनाए रखी।
दूल्हा-दुल्हन की धांसू एंट्री
वैभव और शालिनी की एंट्री का चर्चा खूब हो रहा है। वह किसी लग्जरी कर या शाही बग्गी में नहीं बल्कि डेजर्ट बाइक पर शादी समारोह में पहुंचे। सोशल मीडिया पर इसे सलमान खान जैसी एंट्री भी कहा जा रहा है। उधर तैयारी की बात की जाए तो पुष्कर के रिसोर्ट के अलावा दो होटल भी बुक किए गए हैं ।जहां बाराती और दूसरे मेहमानों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस को सुरक्षा का जिम्मा
सीएम पुत्र की शादी में मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। अंदर मध्य प्रदेश की पुलिस और बाहर राजस्थान पुलिस के जवान ड्यूटी कर रहे हैं। राजस्थान में शादी हुई लिहाजा वहां के सीएम भजनलाल शर्मा और कई मंत्री इस समारोह का हिस्सा बने।