स्वतंत्र समय, लखनऊ
कामयाबी के सातवें आसमान पर चल रही BJP अब नई तैयारी में जुट गई है। “सबका साथ सबका विकास” की मुहिम के तहत अब मुसलमान को रिझाने की कोशिश है। वैसे तो यह मोहिम देश भर में शुरू होगी लेकिन फिलहाल यूपी से शुरुआत की जा रही है। यूपी में भाजपा मस्जिदों, दरगाह, मजारों और मदरसों का सहारा लेगी। उर्दू में पोस्टर के साथ ‘मन की बात’ किताब के उर्दू संस्करण भी बांटे जाएंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के दरगाह हजरत कासिम शाहिद ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
BJP ने लगाए मोदी हैं तो मुमकिन है के पोस्टर
‘मोदी हैं तो मुमकिन है’ के पोस्टर लगाए गए। मुस्लिम समुदाय के लिए मोदी ने क्या किया, इसका लिटरेचर भी बांटा गया। कहा गया कि दूसरी पार्टियां लोगों को तोडऩे का काम करती हैं, भाजपा जोड़ रही है। इसके साथ-साथ बीजेपी मुस्लिम इलाकों में कांग्रेस की चालाकी का पर्दाफाश भी करेगी। उन्हे बताएगी कि कांग्रेस में पीढ़ी दर पीढ़ी आपका इस्तेमाल किया है। अगर वह वाकई मुस्लिम प्रेमी होते तो अब तक मुसलमान की इतने पिछड़े नही होते। कांग्रेस ने पीढ़ी दर पीढ़ी अमेठी और रायबरेली जैसे सीटों सजी तहसील की लेकिन वहां की जनता का भला नहीं किया।