MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 से शुरू हो गई थी जो कि आज समाप्त हो जाएगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी। वही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक खबर सामने आई है। दरअसल, आपकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। बता दे 22 फरवरी से पूरे राज्य में बने मूल्यांकन केंद्रों पर एमपी बोर्ड एग्जाम 2024 की कॉपियों को चेक करने का काम शुरू कर दिया गया है।
लेकिन पहले चरण में 90 हजार कॉपियां जांची गई। वही मूल्यांकन के लिए जिले से 800 से अधिक 800 से अधिक शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्यकर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। अब देखा जाए तो 10 फ़ीसदी मूल्यांकन कार्यकर्ता भी कॉपी चेक करने के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसका नतीजा यह निकला कि 22 फरवरी को शुरू हुए मूल्यांकन में अब तक सिर्फ 6 हजार कापियां ही चेक हो पाई है। हर साल की तरह इस साल भी शिक्षकों के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बता दे शिक्षकों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सख्त रूप से कॉपियां चेक करनी है। साथ ही उन्हें हर कॉपी के लिए 15 रुपये देने का निर्देश भी जारी किया गया है। वहीं 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को हर आंसर शीट चेक करने के16 रुपए मिलेंगे। इसी के साथ कॉपी चेकिंग में कोई गलती होने पर शिक्षकों को सजा भी दी जाएगी। अगर उन्होंने मूल्यांकन में कोई गलती की या नंबर कम या ज्यादा दिए तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
वहीं उनके लिए हर एक नंबर पर मूल्यांकन फीस में से 100 रुपए काट लिए जाएंगे। हालांकि परीक्षा शुरू होने से पहले ही मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के पीछे भी एक बड़ा कारण है। दरअसल, इस साल एमपी बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी करने की योजना बनाई जा रही है। जिसके चलते यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में 33 प्रतिशत नंबर हासिल करना अनिवार्य है।