स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने देश भर के 554 रेलवे स्टेशन के भी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया इसमें मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन शामिल है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअल जुड़े। रिमोट के जरिए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया । मोदी ने कहा रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का आज एक साथ शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है । इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होने वाली है।
आपकी मेहनत और Narendra Modi का संकल्प विकसित भारत की गारंटी
अभी से जिस स्केल स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है, यह सभी को हैरत में डालने वाला है। आपका सपना ही नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) का संकल्प है । आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है । आज 27 राज्यों के 300 से ज्यादा जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। 1500 से ज्यादा रोड, ओवर ब्रिज और अंडरपास भी इसमें शामिल है 40000 करोड रुपए की परियोजना एक साथ जमीन पर उतनी है। कुछ महीने पहले अमृत रेलवे स्टेशन योजना की शुरुआत की थी । तबसे 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम हुआ। यह दिखाता है कि भारत की प्रगति किस गति से आगे बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री Narendra Moddi के भाषण की खास बातें…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने अपने भाषण में कहा कि विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है। मोदी जब विकसित भारत की बात करता है ,तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं । विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है। इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का उन्ही को है । आज होने वाले निवेश रोजगार की गारंटी हैं। पूरी दुनिया में भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है । आने वाले 5 साल में यह हजारों स्टेशन आधुनिक हो जाएंगे। भारतीय रेल की क्षमता बढ़ जाएग तो निवेश की एक और बहुत बड़ी क्रांति आएगी। नदी नहर में पानी चाहे कितना भी हो अगर मेढ़ टूटी हो तो किसान के खेत तक बहुत कम पानी पहुंचेगा ।इसी तरह बजट चाहे कितना भी हो अगर घोटाले होते रहे बेईमानी होती रही तो जमीन पर उसे बजट का असर कभी नहीं दिखता। पिछले 10 साल में हमने बड़े-बड़े घोटाले को सरकारी पैसों को लूट से रोका है।
भारत ने छोटे सपने देखना छोड़ दियाः Narendra Modi
पहले रेलवे का बजट 45000 करोड़ के आसपास रहता था। आज ढाई लाख करोड रुपए से अधिक का है। हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे तो हमारा समर्थ कितना अधिक बढ़ेगा। मोदी भारत को जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दी जान से जुटा है। अमृत भारत स्टेशन विकास सर विरासत दोनों के प्रतीक होंगे। आज भारत जो भी करता है वह पूर्व स्पीड और स्केल से करता है। आज के भारत में छोटे सपने देखना छोड़ दिया है।
मध्यप्रदेश के 33 स्टेशन संवरेंगे
मध्य प्रदेश के जिन स्टेशनों का कायाकल्प होना है उनमें इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी ,नागदा जंक्शन, नीमच ,खाचरोद, शुजालपुर ,बालाघाट जंक्शन, छिंदवाड़ा जंक्शन ,मंडला फोर्ट नैनपुर ,शिवानी ,अनूपपुर ,बिजुरी शहडोल, उमरिया ,भिंड ,दतिया, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया सांची , शाहजहांपुर ,नरसिंहपुर पिपरिया जबलपुर उज्जैन बिना और खंडवा रेलवे स्टेशन शामिल है । 3276 करोड रुपए से मध्य प्रदेश के इन 33 स्टेशनों के विकास के साथ 133 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास भी बनाए जाएंगे।