स्वतंत्र समय, भोपाल
एक और दो मार्च को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन होगा। यह पहला मौका उज्जैन को मिलने के पीछे सीएम डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) की रणनीति से कारगर हुआ है। अभी तक इंदौर में होने वाली ग्लोबल समिट अब इस बार महाकाल की नगरी में होने जा रही है। पहली बार क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली इस इन्वेस्टर मीट से मप्र के लिए बड़े निवेश के द्वार खुलने जा रहे हैं। एक और दो मार्च को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन भी होगा। यह कान्क्लेव निवेश और विकास का एक महाकुंभ बनने जा रहा है। इस समिट में 10 देशों के प्रतिनिधि, देशभर के 400 बड़े उद्योगपति और 3000 से अधिक छोटे उद्योगपति और व्यवसायी शामिल होंगे। यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी प्रमुख अतिथि एवं कनाडा के जूनियर काउंसिल जनरल भी शामिल होंगे। आयोजन में आने वाले उद्योगपतियों ने प्रदेश में फिलहाल एक लाख करोड़ रुपये निवेश करने में रुचि दिखाई है।
Mohan Yadav ने सभी क्षेत्र में निवेश की संभावना जताई
आयोजन में 100 से अधिक उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की जाएगी। इनके माध्यम से प्रदेश में करीब 20 हजार करोड़ का निवेश होने की संभावना है। सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने इस ग्लोबल समिट से उज्जैन की विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योग के तहत मेडिकल उपकरण निर्माण वाली कंपनियों के निवेश की संभावना जताई जा रही है। यह भी कवायद की जाएगी कि उज्जैन के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में उद्योगपति निवेश कर सके।
उज्जैन ग्लोबल समिट की खास बातें…
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी: अमेरिका, इजरायल, सिंगापुर सहित 10 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उद्योगों पर फोकस: टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निवेश की संभावना: उज्जैन, विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास और प्रदेश के अन्य शहरों में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे।
बायर-सेलर मीट: दो दिन में 2000 से अधिक बायर-सेलर मीट होगी, जो अब तक की सबसे बड़ी बैठक होगी।
सीएम रहेंगे मौजूद: सीएम डॉ. मोहन यादव रीवा, ग्वालियर सहित प्रदेश के 23 स्थानों पर औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिभूजन करेंगे।
प्रमुख अतिथियों का सम्मान: 100 प्रमुख अतिथि सीएम के साथ विशेष भोज में शामिल होंगे।
मालवी अंदाज में आतिथ्य: जंतर-मंतर पर मालवी तरीके से आयोजित रात्रिभोज में विदेशी प्रतिनिधियों सहित 300 प्रमुख अतिथि शामिल होंगे।