स्वतंत्र समय, संत हिरदाराम नगर
रेलवे मंत्रालय ने देश व प्रदेश के सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों railway station के लिए स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों की समितियों के गठन का सिलसिला शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश की दो सबसे बड़ी स्टेशनों भोपाल एवं इटारसी के लिए बनी समितियों में जहां प्रत्येक में 14 सदस्यों का मनोनयन किया गया है, वहीं मझले व छोटे स्टेशनों के लिए पांच-पांच गणमान्य नागरिक शामिल किए गए हैं।
5 सदस्यीय railway station सलाहकार समिति
राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल ने बताया कि इसी के अन्तर्गत भोपाल रेल मण्डल के वाणिज्य शाखा ने संत हिरदाराम नगर railway station के लिए भी 5 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है। इसमें भोपाल चेम्बर आफ कामर्स के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि राम बंसल रैनवाल, नगरीय निकास भोपाल के प्रतिनिधि पार्षद अशोक मारन, कपडें कारोबारियों की तरफ से चन्द्रप्रकाश ईसरानी, शिक्षा जगत से आनंद सबधाणी एवं समाजसेवी सुरेश जसवानी का नामांकित किया गया है। नितेश लाल ने बताया कि इन सदस्यों का कार्यकाल दो साल का रहेगा और तीन माह में एक बार बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें रेलवे स्टेशन का किस तरह से बेहतर विकास हो सकता है, इसमें किस तरह जनसहयोग प्राप्त किया जा सकता है। व्यापारियों, शिक्षा जगह, नगरीय निकास, सामाजिक संस्थाएं किस तरह से संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं, उस पर विचार लिए जाएंगे।