स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर, प्रिंसीपल पत्नी सहित बेटे द्वारा सामूहिक खुदकुशी केस में ठीक एक महीने बाद आरोपी property dealer देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल पुलिस के हाथ लग गया है। खबर तो यह भी है कि वह खुद क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है और पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर आया है। उसने अभी पुलिस अफसरों को बताया है कि प्रॉपर्टी डीलर का बेटा मेरे साथ नशा करता था। बस इससे ज्यादा कुछ नहीं है। यह तो पुलिस को भी पता है कि सिर्फ नशा वजह नहीं है। इसके लिए कोई पूरा परिवार सहित सुसाइड नहीं करेगा। अब आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को क्यों बार-बार परेशान कर रहा था इसका पता पुलिस लगा रही है। क्योंकि प्रॉपर्टी डीलर ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में बेटे की मौत के लिए प्रॉपर्टी डीलर देवेन्द्र पाठक को ही दोषी करार दिया था।
property dealer की सपरिवार सुसाइड का खुलासा
ग्वालियर के सिरोल थाना स्थित हरखेड़ा रोड तिराहा पर 28 जनवरी की सुबह एक बड़ा खुलासा हुआ था। property dealer जीतू उर्फ जितेन्द्र झा, उसकी पत्नी त्रिवेणी और बेटा अचल झा के सामूहिक खुदकुशी के बाद मौके से मिले सुसाइड नोट में देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल का नाम सामने आया था। सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी कारोबारी ने लिखा था कि मेरे बेटे की मौत खुदकुशी नहीं हत्या है और उसके लिए देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल जिम्मेदार है। उसने मेरे बेटे को बहुत परेशान किया है। पर वह परेशान क्यों करता था, इसका जिक्र नहीं किया गया था। अब पुलिस के हाथ आरोपी बैटल उर्फ देवेन्द्र लग गया है। पुलिस के सामने चुनौती है कि उससे सच उगलवाना। फिलहाल तो वह यहां वहां की बात कर रहा है, लेकिन जल्द पुलिस उससे डिटेल में पूछताछ करेगी।
property dealer सपरिवार सुसाइड के पूरा मामला
ग्वालियर के सिरोल हुरावली रोड हारखेड़ा निवासी 50 वर्षीय जीतू उर्फ जितेन्द्र झा property dealer पत्नी 47 वर्षीय त्रिवेणी झा और बेटा शिवा उर्फ अचल झा (17) के साथ सामूहिक रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना का पता 28 जनवरी (रविवार) को चला था। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी त्रिवेणी आर्मी स्कूल की ऑफिशियल ब्रांच शाहबाज में बतौर प्रींसिपल पदस्थ थीं। दो दिन से तीनों किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त लगातार उसे कॉल कर रहे थे। रविवार को जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर में अंदर से ताला लगा हुआ है, लेकिन कोई हलचल नहीं हो रही है। इस पर उन्होंने तत्काल जीतू के ससुर शिवचरण झा को कॉल किया। वह घर पहुंचे तो दोस्तों की मदद से किसी तरह घर के अंदर गए तो वहां चैनल गेट के अंदर रूम के दरवाजे पर कुंडी नहीं लगी थी। जैसे ही परिजन अंदर पहुंचे तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। प्रॉपर्टी डीलर के जवान बेटा पहले ही कमरे में पंखे पर बने फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसके बाद आगे सीढिय़ों की ग्रिल पर प्रॉपर्टी डीलर और उसकी प्रींसिपल पत्नी फंदे पर लटकी हुई थीं। कमरे में हर तरफ खून फैला हुआ था। खून देखकर घटना स्थल संदिग्ध लगने पर तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
परिजन ने लगाया था हत्या का आरोप
property dealer के इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर के बड़े भाई ललित कुमार झा ने उनके भाई और भाई के परिवार के मामले में सामूहिक खुदकशी न बताते हुए हत्या बताया था। घटना स्थल पर एक रूम की खिडक़ी की ग्रिल उखड़ी पड़ी थी। साथ ही कई ऐसी बातें थी जो घटना स्थल का संदिग्ध बता रही थीं। ललित कुमार झा का कहना है कि अभी तक पुलिस ने हमारे सामने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा भी नहीं किया है।