MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है। वही मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। वही तीन दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और ओले गिरने की संभावना भी जताई है। वही मौसम विभाग की माने तो नर्मदा पुरम, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, शाहजहांपुर, देवास, आगर, मालवा, नीमच के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल और भोपाल संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। वही प्रदेश में तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पर लोगों को दिन के समय गर्मी तो रात और सुबह के समय ठंड का एहसास हो रहा है।
वही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा भी की। इस दौरान सीएम का कहना है कि जिलों में फसलों के नुकसान का सर्वे किया जाना चाहिए और सर्वे के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश भी जारी किए हैं। सभी जिले के कलेक्टरों को यह कहा गया है कि प्रभावित किसानों का गंभीरता से सर्वे किया जाए।
वहीं जिलों में हुई बारिश के कारण किसानों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में मंगलवार शाम तक भोपाल समेत प्रदेश के दर्जन भर जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिसके चलते किसानों को फसलों के खराब होने की चिंता सताने लगी है। ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। खेतों में खड़ी गेहूं और दलहन की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।