स्वतंत्र समय, खंडवा
किसानों की विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस ( Congress ) कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। साथ ही किसान संगठनों की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी ग्यारंटी, स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों की पेंशन और कर्जमाफी के साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा के पिडि़तों के लिये न्याय और भूमि अधिनियम 2013 को बहाल करने और किसान आंदोलनों में मारे गये किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। अन्नदाता किसानों द्वारा विगत दिनों से शांतिपूर्ण आन्दोलन किया जा रहा है जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया की इन सभी मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार, 29 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल महोदय के नाम डिप्टी कलेक्टर दीक्षा भगोरे को ज्ञापन दिया गया।
किसानों की मांगों को लेकर दे रहे हैं ज्ञापनः जिला Congress अध्यक्ष
जिला कांग्रेस ( Congress ) अध्यक्ष अजय ओझा ने बताया कि किसानों के समर्थन में उनकी विभिन्न जायज मांगो को लेकर कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार को अवगत कराया जा रहा है। इस तारतम्य में खंडवा में भी ज्ञापन दिया गया। किसानों की मुख्य मांग है कि म.प्र. की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानों से रूपये 2700/- प्रति क्विंटल गेहॅू खरीदने का वादा किया था उसको पूरा किया जाये। धान का समर्थन मूल्य 3100/- रूपये प्रति क्विंटल का वादा किया था उसे भी पूरा किया जाये।,हाल ही में असमय अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की रबी की फसल, गेहूॅ, चना खराब हो गई है उनका अतिशीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाये।,किसानों को फसल बीमा राशी का भुगतान शीघ्र किया जाये,वर्तमान में खण्डवा जिले में नलकूप खनन पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाया जाये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय ओझा,फिशर कांग्रेस ( Congress ) प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव भवरिया,किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्याम यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अवधेश सिसोदिया, अमरेश पांडेय, लव जोशी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल,अशोक पटेल ,अजीज मदनी,आलोक सिंह रावत,अर्ष पाठक, विकास व्यास,दीपक मुल्लु राठौड,समीर खान ,सेवादल जिलाध्यक्ष अय्यूब लाला, जिला प्रवक्ता प्रेमांशु जैन, दिव्यांश ओझा,देवेंद्र यादव,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षत अग्रवाल, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र गंगराड़े ,मनोज मंडलोई ,नासिर खान, संगठन मंत्री प्रितेश जैन ,सन्नू पाठक सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे।