MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलते जा रहा है। कभी यहां पर गर्मी का एहसास लोगों को सता रहा है तो कभी अचानक ठंड बढ़ रही है। वही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। हालांकि अलग-अलग स्थान पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के प्रभाव से एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। आज भोपाल, नर्मदा पुरम, जबलपुर संभाग के कुछ जिलों उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग में जताई है।
इसके अलावा कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। फिलहाल तीन से चार मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी हुई फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। जिसके चलते किसानों को काफी चिंता सताने लगी है। वही जानकारी के मुताबिक बता दे आज खरगोन, मुरैना, पश्चिम ग्वालियर और नीमच जिले में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
वही जबलपुर, नर्मदा पुरम, सिवनी, बालाघाट, मंडला, उमरिया, सतना, रीवा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह और पन्ना में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी और कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। हालांकि इन दिनों एक पश्चिमी विभोक्ष हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। जिसके चलते मौसम का मिजाज ऐसा बना हुआ है। वही बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात अभी भी मौजूद है।