स्वतंत्र समय, सागर
मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कनेरा देव में युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट एवं परिजनों से फिरौती की मांग और हत्या (killing) के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं शनिवार को पुलिस ने BJP नेता सहित उसके परिवार के करीब चार लोग और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
5 लाख रुपए फिरौती नहीं दी तो की मारपीट
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कनेरा देव निवासी निर्मल पिता सीताराम पटेल का कनेरा देव निवासी मस्तराम घोषी के भाई पप्पू घोषी व अन्य लोग अपहरण कर अपने ऑफिस में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद निर्मल घोषी के भाई से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसके बाद फिरौती लेकर निर्मल को छोड़ दिया गया। निर्मल को मारपीट में गंभीर चोटें आई परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने मृतक के परिजनों को धमकाते हुए निर्मल का तत्काल अंतिम संस्कार करवा दिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी गुरुवार को पुलिस को लगी तो वह हरकत में आई। सबसे पहले मृतक के भाइयों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की।
killing के आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर
मृतक के भाई हत्या ( killing ) से इतने घबराए हुए थे कि उन्होंने पहले निर्मल की मौत छत से गिरने से आई चोट के कारण बताया, लेकिन पुलिस अपनी जांच पर काम करती रही और अतंत: परिजनों से अलग-अलग पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने मस्तराम घोषी उसके भाई व अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। शुक्रवार देर तक पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद भाजपा नेता मस्तराम घोषी सहित पप्पू घोषी, संजेश घोषी, गगन घोषी, ऋषि घोषी, उमेश घोषी, बसंत घोषी, विजय गौड, संतोष पटेल, सुरेंद्र गौंड, नीतेश अहिरवार व करन पटेल के विरुद्ध धारा 302, 363, 347, 190, 147, 149, 120 बी, 506 व 201 के तहत मामला दर्ज कर पप्पू घोषी, मस्तराम घोषी, बसंत घोषी, विजय, संतोष पटेल, सुरेंद्र गौड़, नीतेश अहिरवार और करन पटैल को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शनिवार को आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय पेश किया। जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वारदात में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।