पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से दुगनी बेरोजगारी हिंदुस्तान में: Rahul Gandhi

स्वतंत्र समय, मुरैना

शनिवार की दोपहर डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने कहा कि आज हिंदुस्तान में पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से दुगनी बेरोजगारी है और युवा डिग्री लेकर सडक़ पर भटक रहा है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत जनता का धन कुछ उद्योगपतियों के हाथ में हैं, जिससे असमानता फैलती जा रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार आने पर जातीय जनगणना एवं एमएसपी की लीगल गारंटी देने का वादा किया।

भाजपा-आरएसएस देश में नफरत, हिंसा एवं डर फैला रही है

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जरूरत इसलिए पड़ी कि भाजपा एवं आरएसएस देश में नफरत, हिंसा एवं डर फैला रही है। मीडिया विपक्ष की बात को जनता के सामने नहीं रख रहा है, इसलिए सीधा संवाद जनता से करने के लिए यात्रा निकालने की आवश्यकता पड़ी है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 4000 किलोमीटर की यात्रा किसी पार्टी ने की है। यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक और नफरत तथा दूसरी और मोहब्बत की लड़ाई हो रही है। भाजपा एक धर्म, जाति एवं प्रदेश को दूसरे में बांट रहे हैं, कांग्रेस सबको एक करना चाहती है तथा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना है। पहली यात्रा में जो प्रदेश शेष रह गए, इसलिए उनमें अपना मैसेज देने के लिए मणिपुर से महाराष्ट्र तक दूसरी यात्रा आरंभ की है।

आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैः Rahul Gandhi

पहले भारत जोड़ो यात्रा थी, लेकिन इसमें अब न्याय शब्द जोड़ दिया गया है क्योंकि देश भर में भाजपा द्वारा नफरत फैलाई जा रही है और लोगों को बांटा जा रहा है। आज देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है तथा डिग्रीधारी युवा सडक़ों पर भटक रहा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद दुगनी बेरोजगारी हिंदुस्तान में है। उन्होंने कहा कि जितना धन देश के 22 लोगों पर है, उतना धन देश की 50 प्रतिशत आबादी के हाथ में है और 50 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी है, उनके हाथ में देश का मात्र तीन प्रतिशत धन है। 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में है, जिसका कारण जीएसटी एवं नोटबंदी है, इसकी वजह से देश के छोटे-छोटे उद्योग जो युवाओं को रोजगार देते थे वह समाप्त हो रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था पर कुछ उद्योगपतियों का ही बोलवाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ उद्योगपतियों को दे डाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन चार उद्योगपतियों को पूरे हिंदुस्तान का धन पकड़ा दिया है और स्मॉल बिजनेस बंद हो गए हैं। नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में 16 लाख करोड रुपए पूंजीपतियों का मॉफ किया, जबकि देश के अन्नदाता किसान का एक रूपया मॉफ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र में आने पर देश में जातीय जनगणना कराई जाएगी और हमने अपने मेनिफेस्टो में लिख दिया है कि किसानों को लीगल एमएसपी की गारंटी देंगे। जिस दिन जातीय जनगणना हो जाएगी, उस दिन 73 पर्सेंट आबादी को भागीदारी मिलना आरंभ हो जाएगी और आपको पता लग जाएगा की कितनी बेईमानी आपके साथ हो रही थी।

रमेश गर्ग ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

मुरैना के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं केएस ग्रुप के चेयरमैन रमेशंचद गर्ग ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। मुरैना-श्योपुर क्षेत्र से लोकसभा के टिकिट के लिए दावेदारी कर रहे रमेश गर्ग के साथ हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही। न्याय यात्रा लेकर मुरैना पहुंचे राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियां रमेश गर्ग द्वारा बीते दो दिन से युद्धस्तर पर की जा रही थी। यह स्वागत नेशनल हाईवे स्थित आरपी ओवरसीज के सामने किया गया। मुरैना के स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा जैसे ही ग्वालियर की ओर बढ़ी आरपी ओवरसीज के सामने मौजूद रमेश गर्ग व उनके समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए। काफिला यहां कुछ देर के लिए रुका, तब रमेश गर्ग राहुल गांधी के समक्ष पहुचे और जनेऊ पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रमेश गर्ग का परिचय राहुल गांधी से कराते हुए कहा कि ये यहां के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं और मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी के लिए इस संसदीय क्षेत्र से मुफीद उमीदवार साबित हो सकते हैं। आरपी ओवरसीड्स पर न्याया यात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया था। राहुल गांधी ने रमेश गर्ग से कुछ देर चर्चा की और ग्वालियर की ओर निकल गए। न्याय यात्रा का स्वागत करने के लिए रमेश गर्ग के साथ केवल अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग हजारों की तादाद में नजर आ रहे थे और इन सभी ने गर्ग को मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखी।
चंबल राजघाट पर हुआ भव्य स्वागत, डिंडोरी से आए दल ने किया नृत्य
शनिवार की दोपहर राजस्थान से मध्य प्रदेश की सीमा में चंबल राजघाट पुल से प्रवेश करते ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ आम जन ने भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी के कफिले में दर्जनों गाडिय़ां चल रही थी। चंबल राजघाट पुल पर स्वागत में फूल बिछाए गए और राहुल गांधी न्याय योद्धा के नारों से वातावरण गूंजने लगा। इस दौरान चंबल के जल से भरा एक कलश राहुल गांघी को सोंपा। इसके साथ ही चंबल राजघाट पुलपर डिंडोरी से आए आदिवासियों ने अपना प्राचीन नृत्य पेश किया, जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। चंबल राजघाट से चली इस यात्रा का जगह-जगह रास्ते में भव्य स्वागत हुआ और यह यात्रा बीटीआई रोड से स्टेडियम में प्रवेश कर गई, जहां विशाल जनसभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया। जनसभा के मंच पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सोंपा गया। इसके पश्चात यह यात्रा ग्वालियर के लिए रवाना हो गई और इस दौरान मुरैना जिले की सीमा में अनेकों जगह यात्रा का स्वागत किया गया।
हाईवे पर लगा जाम, जनसभा में देखने को मिली खाली कुर्सी
मणिपुर से महाराष्ट्र के लिए निकली राहुल गांधी की दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चंबल में प्रवेश करते ही हाईवे पर दोनों और जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और जब वह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने आए तो भारी संख्या में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली पड़ी मिली। मुरैना जिले के कांग्रेसी नेता 1,00,000 की भीड़ होने का दावा कर रहे थे, लेकिन धरातल पर 10,000 लोगों की भीड़ भी दिखाई नहीं दी, जिससे यह प्रतीत होता है कि मुरैना जिले के नेताओं ने जनसभा को सफल बनाने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है।