Sub Inspector Recruitment 2024: ऐसे कई उम्मीदवार है जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बता दे पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 2100 सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर आमंत्रण आमंत्रित किए हैं।
इस आवेदन का लाभ 12वीं पास युवा भी उठा सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के संबंधित नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख से पहले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर दे। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
वही योग्यता के आधार पर अलग-अलग पदों पर आवेदन कर सकते हैं बात अगर योग्यता की करें तो 12वीं पास अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वही अभ्यर्थियों के पास लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है साथ ही कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए और अभ्यर्थी कम से कम 5 वर्षों से राज्य में रह रहा हो। वही बात अगर आयु सीमा की करें तो इन पदों के लिए झुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होनी चाहिए। वही अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में विशेष छूट सरकार के नियम के आधार पर एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है।
वही बात अगर भर्ती प्रक्रिया की करें तो इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना होगा। साथ ही यह लिखित परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी। वही बात अगर क्वालिफिकेशन की करें तो उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा उसके बाद अभ्यर्थी का फाइनल सिलेक्शन लिस्ट तैयार करके उम्मीदवारों का चयन सब इंस्पेक्टर की पदों पर किया जाएगा।